KANPUR BREAKING NEWS : कानपुर की सदर तहसील के सुरार में तैनात लेखपाल वीरबली का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लेखपाल ग्रामीणों से अवैध अतिक्रमण न तोड़ने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे वसूल रहा है।
19 MP WEAK IN BJP INTERNAL SURVEY
टॉप- फिसड्डी टेन डीएम-एसपी की लिस्ट जारी
सुरार गांव के पंचायत भवन में बैठे ग्रामीण लेखपाल को पैसा दे रहे हैं। एसडीएम सदर अजय गौतम ने बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है। जांच कराई जा रही है। देर रात आई जांच रिपोर्ट में लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सही पाया गया, जिसके बाद लेखपाल को डीएम विशाख जी ने सस्पेंड कर दिया है। KANPUR BREAKING NEWS
AMBEDKARNAGAR DOUBLE MURDER CASE
लेखपाल बोला कोल्डड्रिंक के पैसे थे
मामले में लेखपाल वीरबली ने बताया कि पंचायत भवन में वह लोग बैठे थे। गांव के नीरज पांडेय ने कोल्डड्रिंक मंगाई थी। इसलिए पैसा दिया था। वीडियो में जो दिख रहा है वही पैसा वह लौटा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधान का अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान लेखपाल और तहसील की टीम के साथ मारपीट भी हो चुकी है। उस वक्त वीरबली ने ही मुकदमा दर्ज कराया था।
50 साल के अधेड़ ने 8 साल की बच्ची सेकिया रेप
तहसीलों में बिना लिए-दिए काम नहीं (KANPUR NEWS)
कानपुर जिले में चार तहसील हैं। आए दिन लेखपालों के रिश्वत लेने के मामले सामने आते हैं। हाल ही में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें क्षेत्र में पानी की टंकी लगवाने के मामले में 60 हजार से 1 लाख रुपए तक की वसूली की बात कही जा रही थी। इससे पहले भी लेखपालों के रिश्वत लेने के मामले सामने आए और कार्रवाई की गई।