KANPUR BREAKING NEWS : पीएम के प्रस्तावित दौरे की समीक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार का दौरा स्थगित हो गया है।
UP IAS Transfer List: छह जिलों के डीएम बदले
सूत्रों के अनुसार वह 20 अप्रैल के बाद यहां निरीक्षण को आ सकते हैं। वहीं पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की अटकले 16 अप्रैल को थी। यह भी बताया जा रहा था कि CM संघ संचालक मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन आखिर वक्त पर सभी प्रोग्राम कैंसिल कर दिए गए।
कलेक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी, कानपुर में पीएम विजिट से पहले प्रदेश में अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) के 24 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रशासनिक आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अफसरों को दिशा निर्देश दिया। कमिश्नर,पुलिस कमिश्नर, डीएम समेत अफसरों की फौज चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA) पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 3 घंटे तक शहर में रुकेंगे।
सीएसए में ही उतरेगा हेलिकॉप्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हेलिपैड सीएसए ग्राउंड में ही उतरेगा। इसके लिए ग्राउंड को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के 3 हेलिकॉप्टर सीएसए ग्राउंड में उतरेंगे। यहां से सेफ रास्ते से होते हुए प्रधानमंत्री सीधे सीएसए ग्राउंड में जाएंगे।
गीता नगर स्टेशन से उतरकर ग्राउंड पहुंचेंगे
अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री पहले कानपुर मेट्रो का लोकार्पण कर नयागंज से मेट्रो में सफर करते हुए गीता नगर स्टेशन पर उतरेंगे। यहां से वे विकास भवन के रास्ते सीएसए में प्रवेश करेंगे और जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
2 महिला टीचर समेत 3 की मौत, बाइक को टक्कर मारने के बाद कार बस से भिड़ी
कानपुर में पीएम दौरे से पहले 9 IAS officers Transfer
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
250 विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण
प्रधानमंत्री यहां प्रदेश और शहर के 250 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए विभागों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजनाओं की जानकारी भी ली है। उधर, पुलिस-प्रशासन के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पंडाल बनाने के लिए सीएसए मैदान में सामान उतर चुका है।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो, नवनिर्मित पनकी और नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर का लोकार्पण करेंगे। जनसभा स्थल से ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा। दोनों ही प्लांटों से बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। इससे प्रदेश के साथ ही केंद्रीय ग्रिड को भी सप्लाई की जा रही है।