कुली बाजार (KULIBAZAR) में अवैध रूप से हो रहा है निर्माण कार्य के दौरान अधिक खुदाई करने के कारण एक बिल्डिंग भरभरा कर गिर पडी जिसमें दो लोगों के दबे होेने के सूचना है. मौके पर जिलाधिकारी और आला पुलिस अधिकारी पहुंच कर मौका मुआयना किया. मकान में रहने वालों का आरोप है कि अधिक नींव खोदने के कारण यह मकान गिरा हैं इसकी शिकायत जिला प्रशासन से पहले भी की जा चुकी है | डीएम आलोक तिवारी ने बताया कि पहले रेस्क्यू का काम हो रहा है। इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग बेघर हुए हैं उन्हें रैन बसेरा में ठहरने का काम प्रशासन कर रहा है।
यह भी खबरें पढें :
- मास्क ही नहीं इन गलतियों पर भी कटेगा 2000 रुपये का चालान
- चाचा ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी पर #HIGHCOURT का अहम फैसला
- घर की इन जगहों पर बनाएं #SWASTIK, मिलेंगे फायदे!
- कब है #MARGASHIRSHAPURNIMA, जानें व्रत…
- कब है #TULSIVIVAH, जानें शुभ मुहूर्त और विवाह विधि
- कोरोना से #TEJASEXPRESS पर ब्रेक
- कोरोना पर #SUPREMECOURT ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट
केडीए ने कोई कार्यवाही नहीं
बिल्डिंग गिरने से 10 12 परिवार फंसे होने की आशंका मौके पर एक घायल को निकाला गया थाना अनवरगंज क्षेत्र का मामला जो बिल्डिंग गिरी है उसमें एक वक्त का कारखाना है . उसका कहना है केडीए से शिकायत करा की 40 फीट गहरी खुदाई हुई है उसके बावजूद केडीए ने कोई कार्यवाही नहीं की और उस व्यक्ति ने यह भी बताया मैंने हाई कोर्ट (HIGH COURT) की ऑर्डर कॉपी भी लगाई केडीए में उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई.
बिल्डिंग में रहने वाली वृद्ध महिला ने बताया कि जीसीबी से हो रही लगातार खुदाई के चलते बिल्डिंग गिरी है। किसी तरह से वह और पूरा परिवार तो बचकर बाहर निकल आया लेकिन पूरी गृहस्थी का सामान वहां दब गया है। वहीं लोगों का आरोप है कि लगातार 40 से 50 फीट हुई खुदाई के चलते यह हादसा हुआ है। प्रशासन के अफसरों को मालूम था लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।