RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) की महापौर प्रमिला पांडेय का ईवीएम पर वोट डालते फोटो वायरल हो गया। उन्होंने खुद के वोट डालने का फोटो और वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया। फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा है- पहले मतदान फिर जलपान, हडसन पोलिंग बूथ पर मैंने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया आप सभी से निवेदन है कि आप अपना वोट जरूर डालें। डीएम ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जारी कर दिया है।
#KANPURNEWS : वकील के घर से मिली 57 पेटी, शराब बांटने की थी तैयारी #UTTARPRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022 : 2251 पोलिंग बूथों पर तीसरी नजर #ELECTION2022 : वोट देने में हो रही परेशानी तो जाने पूरे नियम #KANPUR BUS ACCIDENT: 14 जिलों में नगर बस संचालन के लिए नई गाइड लाइन
वीडियो और फोटो वायरल होते ही महापौर फिर चर्चा में आ गईं और लोगों ने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला ला दिया। अब वोट डालते हुए फोटो वायरल करने पर महापौर प्रमिला पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वायरल वीडियो और फोटो देखने के बाद डीएम नेहा शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।
महापौर के इस कृत्य को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी या मतदान कार्मिक कहीं भी मतदान करते हुए फोटो नहीं खींचेगा। महापौर पर आरोप है कि उन्होंने वोट डालते अपनी फोटो खिंचवाई और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और पीठासीन अधिकारी से बयान लेने के बाद में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कानपुर जिलाधिकारी ने अपने ट्विट करके बताया है कि कानपुर में श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआइआर कराई जा रही है।
#BREAKING : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी
वहीं दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के नेता नवाब सिंह का भी वोट डालने का वीडियो फेसबुक पर वायरल होने का भी निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लिया है और मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। उन्होंने भी ईवीएम पर बटन दबाकर वोट डालने का वीडियो वायरल कर दिया है।
20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें… चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें