Kanpur Circle rate 2024 : अगस्त से बढने वाले जमीनों के सर्किल रेट (Circle rate) में फिलहाल विराम लगाया गया है। आपत्तियों पर मंथन करने के बाद ही नए सर्किल रेट की घोषणा की जाएगी। Kanpur Circle rate 2024
अफसर कितना सर्किल रेट मुफीद रहेगा और जनता पर अतिरिक्त बोझ भी न पडे इसपर चर्चा कर रहे हैं। वहीं कुछ विधायकों की ओर से भी सर्किल रेट बढाए जाने पर आपत्ति दी गई है। डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि सर्किल रेट पर आई आपत्तियों के मद्देनजर चर्चा की गई है। रेट बढाए जाने पर अभी 15 से 20 दिन का टाइम लग सकता है।
KANPUR NEWS : तीन तहसीलों के शहरी क्षेत्रों के सर्किल रेट में 35 प्रतिशत का इजाफा
स्वतंत्रता दिवस को स्कूल में बांट दिए एक्सपाएरी बिस्किट
नौ साल बाद शहर की जमीनों के सर्किल रेट एक अगस्त से लागू किया जाना था। आपत्तियों का निस्तारण अंतिम दौर में है, लेकिन इस महीने सर्किल रेट लागू होने की संभवाना नहीं है। जिलाधिकारी ने जनता को राहत और राजस्व बढ़ाने के भी फार्मूले पर काम करने के लिए कहा था। अब 30 के बजाय 20 प्रतिशत ही सर्किल रेट बढ़ाए जाने की संभवाना है।
नौ साल बाद सर्किल रेट में इजाफा किया जाएगा। 2015 के बाद से हर साल सर्किल रेट बढाने को लेकर मीटिंग तो जरूरी होती रही, लेकिन फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता रहा। आखिरी बार 2015 में जिले के सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। फिर कोरोना की वजह से बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। फिर भी राजस्व वसूली का लक्ष्य हर साल बढ़ता जाता है। पिछले कई साल से 60 प्रतिशत ज्यादा राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है। इस पर अफसरों पर कार्रवाई भी हुई थी। इस कारण 30 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया था। जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने नए सर्किल रेटों को जारी किया है। 14 से 28 जुलाई तक शहरवासियों की आपत्ति को मांगा गया।
खराब मिठाई खाने से महिला जज की तबीयत बिगडी
नोटिफिकेशन जारी तारीख पर ही मुआवजा
बीते सालों में शहर में कई विकास योजनाएं शुरू हुईं। इसमें भूमि अधिग्रहण को लेकन कई नोटिफिकेशन जारी किए गए। चर्चा है कि इस कारण से भी सर्किल रेट नहीं बढाए, इससे बढे हुए रेट के हिसाब से मुआवजा देना होता। सरकार ने सर्किल रेट बढाए नहीं और पुराने रेट पर ही किसानों को मुआवजा दिया गया। एक अफसर ने बताया कि लागू होने वाले नए सर्किल रेट का फायदा मुआवजे में नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार के नोटिफिकेशन जारी तारीख पर लागू रेट के आधार पर ही मुआवजा मिलेगा।
ठग्गू के लड्डू के निर्माण स्थल पर मिली गंदगी, खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग ने थमाया नोटिस
KANPUR डीएम के पेशकार से हजारों की ठगी
शहर के मुख्य एरिया के वर्तमान सर्किल रेट (प्रति वर्ग मीटर)
जनरलगंज 49600 से 63500
बिरहानारोड 49700 से 63500
मालरोड 49700 से 63600
स्वरूपनगर 52000 से 56000
गोविंदनगर 27900 से 44100
पनकी केडीए कॉलोनी 14700 से 27400
जूही 14200 से 24200
लाजपतनगर 38900 से 46800
साकेतनगर 21000 से 32000
बर्रा 19000 से 28000
सिविल लाइंस 29000 से 33000