RAHUL PANDEY
KANPUR
Kanpur City Third Eye Closed: किसी भी शहर में अगर कोई वारदात हो जाती है, तो सबसे पहले पुलिस का ध्यान सीसीटीवी की ओर जाता है। लेकिन कानपुर (KANPUR) में पुलिस विभाग द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिसके चलते शहर की तीसरी आंख खराब हो चुकी है। (Kanpur City Third Eye Closed)
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं (Kanpur City Third Eye Closed)
बताते चलें कि कानपुर शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं। ज्यादातर चौराहों पर लगे कैमरे खराब हैं, तो कुछ एक तरफ ही काम कर रहे हैं।
निगरानी के साथ चालान (Kanpur City Third Eye Closed)
शहर के व्यस्ततम 17 चौराहों पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, आईसीसीसी के तहत कंपनी टेक महिंद्रा ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जिससे चौराहों की निगरानी के साथ चालान, संदिग्ध गतिविधियों को देखकर कार्रवाई की जा सके।
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
AURAIYA DM SUNIL VERMA SUSPENDED: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
दोबारा चालू नहीं किया गया (Kanpur City Third Eye Closed)
फिलहाल, कंपनी की लापरवाही के चलते यह सारी कवायद ध्वस्त पड़ी है। शहर के ज्यादातर चौराहों पर लगे कैमरे खराब हैं, जिन्हें दोबारा चालू नहीं किया गया। चौपट हुई व्यवस्था से वाहनों के सर्वाधिक दबाव वाले चौराहों पर चालान व्यवस्था तो बिगड़ी ही, जाम से भी निजात नहीं मिल रही। इसके चलते लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए