KANPUR CM Dash Board NEWS : डीएम जितेंद्र प्रसाद सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) के ताबड़तोड़ निरीक्षण और विकास कार्यों में हो रही हीलाहवाली पर लिए सख्त एक्शन का रिजल्ट अब दिखना शुरू हो गया है। जिले के विकास व राजस्व कार्यों में सुधार दिखने लगा है। KANPUR NEWS
Kanpur IIT News : मैं क्विट कर रहा हूं…. IIT में पीएचडी स्कॉलर ने किया सुसाइड
जन उपयोगी योजनाओं की निगरानी करने वाले सीएम डैशबोर्ड की ओर से जारी विकास एवं राजस्व कार्य की रैंकिंग में जिला 13 अंक का सुधार हुआ है।
जनवरी में जिले को 58 रैंक हासिल हुई है। जिसमें विकास कार्यों में 39वीं और राजस्व कार्यों में 65वीं रैंक मिली है। जब कि दिसंबर में 71वीं रैंक हासिल हुई थी। वहीं, नवंबर माह में 61वीं प्राप्त हुई थी।
इन कारणों से हुआ सुधार
जिलें में लगातार राजस्व कार्यों की रैंकिंग में सुधार नहीं हो रहा है। तीन माह से जिले की रैंकिंग में खराब प्रदर्शन रहा। डीएम ने इसमें सुधार लाने के लिए राजस्व और निर्माण कार्यों की निगरानी बढ़ा दी। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद जनवरी माह में निर्माण कार्यों की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
सीएम डैश बोर्ड में की जाती है निगरानी (KANPUR NEWS)
सीएम डैशबोर्ड की ओर से जारी रैंकिंग में सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति समय पर अपलोड करनी होती है। लक्ष्य के सापेक्ष काम न करना, योजनाओं या शिकायत निस्तारण के आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभ न मिलना या शिकायतों का निस्तारण न होने की निगरानी की जाती है।
28 विभागों की 70 परियोजनाओं में रैंकिंग
विकास कार्यों के करीब 28 विभागों की 70 परियोजनाओं में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका सदस्य योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास, जल जीवन मिशन, गोवंश सुपुर्तगी, कन्या सुमंगला योजना और शौचालय निर्माण जैसी आवश्यक परियोजनाओं में 39 वीं रैंक हासिल हुई है। जबकि दिसंबर माह में 73वीं रैंक हासिल हुई थी। वहीं राजस्व कार्यों में स्मार्ट सिटी मिशन, हाउस टैक्स वसूली, राजस्व प्राप्ति, सरकारी कर राजस्व परियोजनाओं में जिला दो अंक पिछड़ गया है। KANPUR LATEST NEWS