उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं
यूपी में बढते आपराधिक मामलों के कारण लगातार योगी सरकार की फजीहत हो रही है। बीते रोज कानपुर में एक युवक के अपरहण के बाद उसकी हत्या कर दी जाती है। और पुलिस के आलाधिकारी इसपर लीपापोती का काम करते रहे हैं। #Kanpur में लैब असिस्टेंट संजीत यादव के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर में तैनात आईपीएस अफसर अपर पुलिस अधीकक्षक दक्षिण कानपुर नगर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन सीओ मनोज गुप्ता, पूर्व एसओ थाना बर्रा रंजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा सीएम ने फिरौती के पैसो की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. JAIHINDTIMES ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया था. साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी।
बर्रा के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या अपहरण के चौथे दिन कर दी गई थी। गुरुवार रात दो बजे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि पनकी निवासी कुलदीप पूरे मामले का मांस्टमाइंड था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड में शामिल कल्याणपुर की महिला और सचेंडी के दो युवक भी पकड़े गए हैं। अन्य फरार की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस के भरोसे पर परिवार गहने-जेवर बेचकर 30 लाख की फिरौती जुटाता है. 30 लाख की फिरौती भी दे दी जाती है, लेकिन पुलिस अगवा युवक को बचा नहीं पाती और उसकी हत्या हो जाती है.
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : पैसे के लिए दोस्त को पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या
JYOTIRLINGA : ओंकारेश्वर : तराशा या बनाया हुआ नहीं है, यह प्राकृतिक शिवलिंग
#KANPUR : पैसे के लिए दोस्त को पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या
संजीत यादव की बहन का आरोप है कि थानेदार से लेकर पुलिस अफसर तक सभी भाई की मौत के जिम्मेदार हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक अपहरण की साजिश में संजीत के ही कुछ दोस्त शामिल थे. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया. दो आरोपी महिलाओं में से भी एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
भागने की कोशिश की
पुलिस के मुताबिक, 26 जून को अपहृत संजीत यादव ने भागने की कोशिश की थी, तभी अपहरणकर्ताओं ने गला दबाकर हत्या की और 27 जून को संजीत का शव नहर में फेंक दिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपियों ने बताया कि वो फिरौती मिलने के बाद संजीत को छोड़ने वाले थे लेकिन संजीत ने भागने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार, संजीत यादव के भागने की कोशिश के कारण आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही एकदम साफ नजर आ रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बर्रा और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया.
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : SSP के कमान संभालने के बाद तीन बड़ी आपराधिक वारदात
#KANPUR : पैसे के लिए दोस्त को पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या
Sushant Death Mystery: Many Unanswered Questions
KANPUR : विकास दुबे का करीबी शिवम दुबे गिरफ्तार