ANURAG DWIVEDI
कलेक्ट्रेट परिसर (Kanpur Collectorate News) में मंगलवार की सुबह एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जानकारी होते ही डीएम (DM) ने तत्काल अपनी गाड़ी से उसे उर्सला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उसका उपचार शुरू किया गया है, पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू की है। हालांकि अभी खुदकुशी के प्रयास के कारण की सही जानकारी नहीं हो सकी है। महिला को उर्सला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाख जी (DM Vishakh ji) ने उर्सला प्रशासन (Ursula Hospital) से बातचीत की और बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।
एसीएम वान्या सिंह ने बताया की महिला का नाम रुखसाना है और बाबूपुरवा की रहने वाली है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि उसने किसी महिला से दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। वह मूल रकम अदा कर चुकी है लेकिन बकायेदार बताकर उससे धन की मांग की जा रही है। पुलिस और प्रशासन में कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान न होने पर सूदखोर महिला से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
मंगलवार की सुबह करीब 11 कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद महिला की अचानक तबियत बिगड़ी तो सुरक्षा कर्मियों को उसके पास कीटनाशक बरामद हुआ। महिला के कीटनाशक खाने की जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई और डीएम ने तुरंत अपने वाहन से उसे अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया और एसीएम-6 वान्या सिंह ने उससे प्रारंभिक पूछताछ की।
16 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, लखनऊ रेंज के आईजी बनाए गए तरुण गाबा
हजारों की संख्या में PARMAT पहुंच रहे भक्त नहीं कर पाते बाबा के दर्शन
NHRC ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
बिगड़ते काम को भी बना देंगे भगवान शिव के ये 108 नाम
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण