RAHUL PANDEY
Kanpur Commissioner IAS Rajshekhar is the owner of property worth crores : कानपुर कमिश्नर आईएएस राज शेखर (IAS Raj Shekhar ) शहर में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण हो या फिर लोकल बसों की सवारी कर वहां के हालात जानना हो। कमिश्नर राज शेखर सुर्खियों में रहते हैं। जनवरी 2022 में आईएएस राज शेखर ने अपनी अचल सम्पति का विवरण IPR में दिया है। जब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अधिकारीयों से अपनी अचल संपत्ति की घोषणा करने के लिए कहा गया तो टॉप 5 आईएएस अधिकारीयों में एक नाम आईएएस राजशेखर का भी रहा.
चौकी इंचार्ज सस्पेंड, चार पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर
SERIOUS ALLEGATIONS AGAINST KANPUR POLICE
कानपुर में शस्त्र लाइसेंस की करीब 9000 फाइलें गायब
CM YOGI ORDER: सरकारी कॉलेजों में शुरू किया जाए यह कोर्स
KANPUR ARTIST FILM NISHACHAR : 26 अप्रैल को रिलीज होगी वेब सीरीज निशाचर
कब है अक्षय तृतीया? मनाने का कारण
10 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड (Kanpur Commissioner IAS Rajshekhar is the owner of property worth crores)
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि राज शेखर 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस राज शेखर संपत्ति के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं, वे एक करोडपति आईएएस ऑफिसर हैं. उनके घर जोकि कर्नाटक के गुलबर्ग में स्थित हैं, वहां उनके पास 10 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड है, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड रूपए है। यहां से वह साल में करीब 20 से 25 लाख रूपए की कमाई करते हैं।
हैलट अस्पताल में मरीज के साथ खेल, सिर्फ स्क्रू लगा ले लिए प्लेट के 15 हजार रूपए
क्या आप जानते हैं आपके गैस सिलेंडर की भी होती है ‘एक्सपायरी डेट’?, जानें कैसे लगाएं पता
योगी ने कसा सूबे के सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ रायबरेली रोड पर वृदावन योजना में भी एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 2.1 करोड़ रुपए करीब है । बेंगलुरु में पत्नी के ज्वाइंट नाम के साथ एक फ्लैट है जिसकी कीमत करीब 3 करोड रूपए है। इस फ्लैट के किराए से भी वे 4 लाख रुपए साल तक कमाते हैं.
मंत्रियों और अफसरों को निर्देश, तीन महीने में सार्वजनिक करें अपनी तथा परिवार की संपत्ति
एनेक्सी में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों से तीन महीने में अपनी तथा परिवार की संपत्ति को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं इन सभी को अपनी समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इसमें सभी आइएएस, आइपीएस, पीसीएस तथा पीपीएस अफसरों से भी तीन महीन के अंदर उनकी सभी प्रकार की संपत्ति तथा पारिवारिक स्थिति का ब्यौरा मांगा है।