ARTI PANDEY
कमिश्नर (commissioner) डॉ. राजशेखर ने आईआईटी से मोतीझील स्टेशन तक मेट्रो का सफर किया, पता चला कि इस नौ किलोमीटर के रूट पर मेट्रो में सिर्फ 10 से 12 सवारियां ही सफर कर रही है । इतनी कम सवारियों को देख कमिश्नर दंग रह गए और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को मेट्रो रूट पर ‘नो रिक्शा या टैक्सी मार्ग’ के रूप में बनाने पर भी विचार करने का आदेश दिया है, ताकि ज्यादा से ज़्यादा लोग मेट्रो का यूज कर सके।
उडी उडी रे पतंग देखो उडी रे…… सीएसए मैदान में पतंग महोत्सव का आयोजन
इनामी बदमाश को मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया
प्रदेश के सबसे बड़े टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ
मेट्रो को लेकर सुझाव लिया
दोपहर एक बजे को कमिश्नर डॉ. राजशेखर अचानक मोतीझील मेट्रो स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने मोतीझील से लेकर आईआईटी तक मेट्रो से सरप्राइज राइड ली और लोगों से बातचीत कर उनसे मेट्रो को लेकर सुझाव लिया। उन्होंने पाया कि पूरे रूट के दौरान महज दस से बारह सवारियां ही मेट्रो का सफर किया। कमिश्नर ने बताया कि मोतीझील स्टेशन पर मेट्रो समय पर आ गई और आईआईटी तक का सफर भी सुगम रहा। इस दौरान सभी सुरक्षाकर्मी सतर्क पाए गए और निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन का कैंपस और मेट्रो कोच भी साफ पाए गए, वहीं, मोतीझील के काउंटर पर ट्रेन का टिकट खरीदने के दौरान काउंटर के कर्मचारियों से मोतीझील से आईआईटी कानपुर तक एक दिन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी ली गई।
तुलसी के गमले में बनाएं ये खास चीजें, बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास
KANPUR विधायक इरफान सोलंकी जमानत
डेली 400 सवारियां कर रही सफर
टिकट काउंटर के कर्मचारियों ने कमिश्नर को बताया कि एक आम दिनों में डेली लगभग 400 से 500 सवारियां सफर करती हैं और लगभग 700 से 800 लोग वीकेंड और हॉलीडे पर सफर करते हैं। जिसके बाद कमिश्नर ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेट्रो रूट पर रिक्शा, ऑटो, टेंपो के अधिक संख्या के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रैफिक कम करने के लिए नो टैक्सी मार्ग बनाना चाहिए ताकि मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा यूज हो सके। पीडी मेट्रो से सवारियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्तावों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए पुलिस कमिश्नर, डीएम, आरटीओ और नगर निगम से संपर्क करने को और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। इसके अलावा कमिश्नर ने मेट्रो हेल्पलाइन 0512-2246200 की चेकिंग की, मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी पाई गई और मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ाने को लेकर मंथन की जरूरत को लेकर कमिश्नर ने आदेश दिया है।
मेट्रो को दिए रेटिंग
मेट्रो के समय पर आना 10
मेट्रो में यात्रा का टिकट शुल्क 8
यात्रियों की संख्या 3
वीकली और हॉलीडे के लिए 4
मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा–10
स्टेशनों की सफाई– 9
जन उपयोगकर्ता सुविधा 10
मेट्रो कोच की सफाई 9
यात्रियों के लिए सूचना 10
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
सौ रूपये के स्टांप पर करोडो की जमीन दान की , पौने दो करोड रूपये जुर्माना
इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
510 किलो बैन प्लास्टिक पकड़ी, एक लाख रुपए जुर्माना
हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने 20 मिनट में किया आपरेशन
गोवंश के शव निस्तारण में लापरवाही, सचिव निलंबित, प्रधान के अधिकार छीने
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुर