Kanpur Commissionerate Police News: कमिश्नरेट पुलिस ने एसीपी समेत 21 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की है। Kanpur Commissionerate
तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर
कुटरचित और फर्जी दस्तावेज बनाने पर सदर तहसील का राजस्व निरीक्षक संस्पेड
मारपीट, जालसाजी, दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोपों के साथ लापरवाही, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण में शामिल पुलिसकर्मियों पर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है, जिससे बाद महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ विवेचना में लापरवाही और लंबे समय से गैर हाजिर रहने वाले 354 पुलिस कर्मियों को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर परिनिंदा प्रविष्टि से दंडित किया गया है।
लखनऊ डीएम ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
प्रयागराज में गंगा–यमुना का पानी स्नान लायक नहीं
पुलिस विभाग ने मंगलवार को वर्ष 2024 के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक मारपीट, जालसाजी, दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोपों में घिरे 21 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जांच चल रही है। इसमें तत्कालीन एसीपी कलक्टरगंज मोहम्मद मोहसिन खान समेत दो एसआई, 10 हेड कांस्टेबल, आठ कांस्टेबल शामिल हैं। Kanpur News
आरोपों में घिरे पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इधर पुलिस मुख्यालय में तैनात 160 पुलिस कर्मियों को विवेचना में लापरवाही, अनुशासनहीनता, लंबे समय से गैर हाजिर रहने के आरोप में दोषी पाए जाने पर उन्हें परिनिंदा प्रविष्टि से दंड़ित किया गया है।
एक ही फ्रिज में रखे मिले वेज-नॉनवेज फूड, एक्सपायर्ड फूड रखने वाला होटल सील
इसमें इंस्पेक्टर, एसआई, कांस्टेबल व चुतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं। पूर्वी जोन में तैनात 89, पश्चिम जोन में तैनात 41, सेंट्रल जोन में तैनात 24, साउथ जोन में तैनात 37 और यातायात विभाग में तैनात तीन पुलिस कर्मी विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। जांच अधिकारियों ने उन्हें परिनिंदा से दंडित किया है।