Kanpur Commissionerate Police : कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी को चौंका दिया। पुलिस ने शनिवार को 50 क्रिमिनल्स के यहां पर भारी फोर्स के साथ दबिश दी। जिसकी किस्मत अच्छी थी वो अपराधी बच गया, लेकिन जो फंसा वो बुरा नप गया।
गेम जोन में आग, 24 की मौत, मरने वालों में 12 बच्चे
ईस्ट, साउथ, वेस्ट और सेंट्रल जोन के डीसीपी अपने क्षेत्र के एसीपी और थानेदारों के साथ यह रेड की। रेड के दौरान पुलिस को अपराधियों के यहां से कैश, हथियार और कारतूस समेत अन्य बरामद किया है। जिनके घरों पर हथियार समेत अन्य संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। इन सभी पर एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस रेड में किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है।
लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर लूट, विरोध करने पर पत्नी की हत्या
आईआईटी के पूर्व छात्र को उम्रकैद की सजा, कंकाल ने खोला हत्या का राज
इतिहास का सबसे गर्म अप्रैल, नौतपा का पहला दिन
central zone : हाजी वसी के घर कैश और कारतूस बरामद
DCP Central आरएस गौतम ने बताया बजरिया क्षेत्र में जयकांत बाजपेई के घर छापेमारी की गई वह जेल में बंद है। सूचना थी कि उसके सील मकान से कुछ वस्तुएं निकाली जा रही हैं मगर कुछ नहीं मिला। नई सड़क हिंसा में फंडिंग में जेल गए बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज स्थित घर से पुलिस को 5.65 लाख रुपये, रिवाल्वर के 15 कारतूस और रायफल के छह कारतूस बरामद किए हैं।
इसी तरह चरस तस्कर काकादेव निवासी सुशील उर्फ बच्चा, चमनगंज निवासी शाहिद पिच्चा, अनवरगंज निवासी चरस तस्कर सूरज सोनकर और बृजेन्द्र सोनकर के यहां भी छापेमारी की गई। इसके अलावा ग्वालटोली में विधायक इरफान के करीबी शौकत अली के यहां भी छापेमारी की गई है।
वेस्ट जोन: 9 एमएम का कारतूस बरामद
DCP विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, 9 एमएम का एक कारतूस पवन सिंह यादव के पास मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरार चल रहे पप्पू उर्फ रामप्रताप सिंह के पास से एक 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
KANPUR सदर तहसीलदार के खिलाफ वारंट जारी
दारोगा की काली करतूत, रिपोर्ट दर्ज
EAST जोन: गैंगस्टर पिंटू सेंगर के घर अवैध पिस्टल, कारतूस बरामद
DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य आरोपित पप्पू स्मार्ट के शहर में होने और संदिग्धों के उसके घर पर आने की सूचना मिली थी। जिसपर छापेमारी सत्यापन कराया गया। वह नहीं मिला मगर उसके घर से 315 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 12 बोर के कारतूस बरामद हुए हैं। एफआईआर दर्ज की गई है। जाजमऊ थानाक्षेत्र में रहने वाले माफिया सऊद अख्तर के यहां छापेमारी की गई। आरोपित मौके पर नहीं मिला।
साउथ जोन: घाटमपुर में अपराधी के घर तमंचा बरामद
DCP SOUTH रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर निवासी इकराम को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के अपराधियों के 27 ठिकानों पर पुलिस ने रेड की हे।