ARTI PANDEY
Kanpur Covid Cases: कानपुर (Kanpur) में इस साल की कोविड से पहली मौत हुई है। शनिवार देर रात चांदनी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव 55 वर्षीय पेशेंट की जान चली गई। वे किडनी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। बता दें कानपुर में बीते 7 दिनों से कोविड तेज रफ्तार से अपने पैर पसार रहा है। 19 नए मामले सामने आए हैं। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब के नोडल प्रो. विकास मिश्रा ने बताया कि जीनोम सिक्वेसिंग में पाया गया वैरिएंट ओमिक्रान का सब वैरिएंट है। यह कम प्रतिरोधक क्षमता वालों पर असर छोड़ रहा है।Kanpur Covid Cases
देखें हत्या का लाइव वीडियो, अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
48 दिन तक कहां-कहां छिपे थे असद और गुलाम
शहर में अब कुल 57 कोविड पॉजिटिव
बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में IIT,नवाबगंज, कैंट, किदवई नगर और केपीएम क्षेत्र से कोविड के 19 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 57 तक पहुंच गई है। शहर में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अतिरिक्त टीम तैनात कर लक्षणयुक्त लोगों की जांच की जा रही है। जिससे संक्रमण अन्य लोगों में प्रसारित होने से रोका जा सके।Kanpur Covid Cases
एंटीजन रिपोर्ट में पुष्टि हुई
सीएमओ डा. आलोक रंजन (CMO Dr. Alok Ranjan) ने बताया कि चांदनी अस्पताल में किडनी रोग से ग्रसित एक मरीज में डायलिसिस के दौरान एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गंभीर बीमारी के दौरान प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जो मौत का प्रमुख कारण हो सकती है।Kanpur Covid Cases
2340 सैंपल में 19 नए मामले
CMO ने बताया कि बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 802 लोगों की RTPCR और 1538 की एंटीजन जांच की गई। कुल 2340 सैंपल में 19 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 57 तक पहुंच गई है।Kanpur Covid Cases
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण