RAHUL PANDEY
KANPUR
फोन पर ठगी के लिये कॉल करने वालों को सिम उपलब्ध कराने वालों के बड़े नेटवर्क का क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा किया है। Crime Branch ने नेटवर्क के दो सदस्यों को दबोचकर उनके पास से बड़ी मात्रा में प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। इन्हीं आधार कार्ड के द्वारा वोडाफोन, आइडिया कंपनी के फर्जी डिस्ट्रीब्यूटर बनकर सिम एक्टिवेट किये जाते थे। फिर यही सिम अच्छी कीमत लेकर ठगों को उपलब्ध कराए जाते थे।
16 फरवरी को है माघ पूर्णिमा, जानें-क्या है… #KANPUR : बाइक शोरूम संचालक की प्रताड़ना से तंग होकर युवक फांसी पर झूला #GORAKHPUR : युवती की हत्या कर बोरे में फेंकी मिली लाश जानें, #JAYAEKADASHI की कथा और व्रत…
ऐसे खुला मामला
बीती 17 नवंबर को चकेरी निवासी शानू जिसका ट्रांसपोर्ट का काम है। उसके पास एक खुद को फौजी बताने वाले युवक का फोन आया। युवक ने कहा मेरा तबादला हो चुका है। इसके लिये सामान को ट्रांसपोर्ट करने के लिये एक गाड़ी की आवश्यकता है। इसके बाद शानू को उसने एक रुपये भेजने के लिये कहा। पहले तो शानू ने मना किया लेकिन उसने बोला मेरा सरकारी खाता है, यही प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। इसके बदले तुम्हे दो गुने पैसे वापस मिलेंगे। शानू ने एक रुपया भेजा तो वापस दो रुपये आए। 500 भेजे तो एक हजार आए। फिर पांच हजार भेजे तो वापस नहीं आए। कुछ दिन बाद फोन आया तो बोला नेटवर्क की दिक्कत थी। तुम 15 हजार भेज दो अभी दो गुना आएगा, इसके बाद न फोन आया और न पैसे।
#UTTARPRADESH : विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम बदला, अब 9 अप्रैल को वोटिंग और… #GORAKHPUR : जनरथ बस व स्कार्पियो की टक्कर, तीन की मौत #KANPUR : 1892 बूथों की गड़बड़ी पर लाइव निगरानी #KANPUR : गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी ने ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया
चकेरी में शिकायत की तो…
ठगे गये शानू ने थाना चकेरी में शिकायत की तो मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा। क्राइम ब्रांच ने अपनी साइबर सेल को जांच के लिये लगाया तो पता चला कि फोन शुक्लागंज के पास से किया गया था, लेकिन जो सिम है उसे गोविंद नगर से एक्टिवेट किया गया था। इस पर क्राइम ब्रांच ने और गहन जांच करते हुए वोडाफोन आइडिया कंपनी के फर्जी डिस्ट्रीब्यूटर बनकर सिम एक्टिवेट करने वाले दो युवकों को दबोच लिया।
चुनावी माहौल शुरू होते कानपुराइट्स ने खरीद डाली 180 करोड़ की शराब ELECTION COMMISSION ने इस बार घर बैठे वोटिंग की दी है सुविधा #KANPUR : दूसरों की गाडिय़ों से होता है नेताओं का चुनावी सफर