कौस्तुभ मिश्रा
KANPUR
अमेरिकी (AMERICA) लोगो से लोन के नाम पर ठगी करने वाले एक और गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम ने पकड़ा है। जिनके पास से एक लैपटॉप बरामद हुआ है। जिसमे 2 लाख अमेरिकी लोगो का डाटा बरामद हुआ है। इससे पहले काकादेव क्षेत्र से भी एक इसी तरह का गैंग पकड़ा गया था।
#KANPURNEWS : महिला कांस्टेबल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला #SAWAN : जानिए, भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेल पत्र और चढ़ाने के नियम KANPUR : सीएमओ के दावे फेल, 22 कोरोना पॉजिटिव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप #SAWAN : भगवान शिव के 108 स्वरूपों का करें स्मरण, पूरी होगी हर मनोकामना #UTTARPRADESHNEWS : भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत आंगनबाड़ी केंद्रों ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया- CM YOGI
नौबस्ता थाना क्षेत्र के हँसपुरम का रहने वाला रवि शुक्ला और विशाल सेंगर की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की टीम ने की है। दोनों ही अमेरिकी लोगो को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। इस गैंग के सदस्य बिटक्वाईन के नाम से पेमेंट करते थे।
#HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी #UTTARPRADESH : अब सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में निजी स्कूल HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
पकड़े गये शातिर का एक साथी नोएडा से पूरा खेल करता था। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर अमेरिकी लोगो को फसाते थे। एक एप्प क्वीन स्विच अप और वजीर एक्स अप के माध्यम से बिटीक्विन की पेमेंट लेते थे। इसके साथ ही रेपेमेंट, एडवांस, जमीन दिलाने के नाम पर कमीशन व जो गिफ्ट बाउचर कार्ड के रूप में मिलते थे, उसके माध्यम से पेमेंट करके लोगो से ठगी करते थे।