RAHUL PANDEY
मूलगंज थानाक्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर मो. सैफ उर्फ भोलू जबर के हत्यारोपी सलमान काना और आतिफ इलाही को जेल भेज दिया गया है। दोनों से पूछताछ में तीन और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। फरार हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अरेस्ट हुए दोनों शातिर अपराधियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेजा गया है। टीम में एसओ मूलगंज अनूप सिंह, उप निरीक्षक पंकज मिश्र, नन्हकउ सरोज, सतीश कुमार सिंह, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, अर्जुन कुमार, अनुज कुमार और दुर्गेश कुमार शामिल रहे। KANPUR CRIME NEWS
24 घंटे में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को दबोचा
26 मई को की थी हत्या
डीसीपी पूर्वी रवींद्र कुमार ने बताया कि 26 मई की रात को नवाब इब्राहिम का हाता मूलगंज निवासी मो. सैफ उर्फ भोलू जबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने मौके पर लगे 5 सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ की तो सामने आया कि सलमान उर्फ काना, आतिफ इलाही ने अपने गैंग के साथ हत्या कर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने सलमान उर्फ काना और आतिफ को अरेस्ट कर लिया। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दोनों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुआ था।
रेलवे कर्मी मोहम्मद अफरोज की हत्या का पर्दाफाश
24 घंटे में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को दबोचा
दस दिन पहले जेल से आए हिस्ट्रीशीटर की मूलगंज में ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या
इलाके में वर्चस्व कायम करने को मर्डर
पकड़े गए दोनों हत्यारोपियों ने बताया कि 20 हजार के लेनदेन को लेकर विवाद तो था ही, लेकिन में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस वजह से पुलिस की अरेस्टिंग के बाद भी उन्हें कोई पछतावा या अफसोस नहीं था। मूलगंज पुलिस ने गिरफ्तार हुए सलमान काना और आतिफ से पूछताछ की तो सामने आया कि उन्होंने अपने गैंग में शामिल दयान, अमान, बब्लू सिस्टम और 4-5 अन्य बदमाशों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
सात साल के नाबलिग ने तीन साल की मासूम से क्यों किया दुष्कर्म का प्रयास
GSVM : बच्चेदानी से निकाला 30 हफ्ते का 4 KG ट्यूमर
गंगा दशहरा के दिन ना करें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां
हत्याकांड में तीन नाम और सामने आए
पकड़े गए हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दयान, अमान और बब्लू सिस्टम का नाम एफआईआर में बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अन्य की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की टीमें चिह्नित हत्यारोपियों की तलाश में कानपुर और आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ दबिश भी दे रही हैं।