KANPUR CRIME NEWS: कानपुर में नॉनवेज और शराब ज्यादा पीने पर 5 युवकों ने दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला। यही नहीं, एक आंख भी फोड़ दी। इसके बाद शव को ट्रांसपोर्ट भवन के गार्डन में फेंक दिया। फिर मौके से फरार हो गए। KANPUR CRIME NEWS
लोकसभा चुनाव के लिए बनने लगी वोटर लिस्ट
पुलिस को 25 हजार का इनाम (KANPUR CRIME NEWS)
ACP बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि मामले में अशोक कुमार (55) और जितेंद्र उर्फ भाटे (32) लालू उर्फ लाल सिंह (40) और मिथुन को अरेस्ट कर लिया। जबकि मुख्य हत्यारोपी छुच्छी हत्याकांड के बाद से फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।
शुक्रवार सुबह बाबूपुरवा थाने के सामने ट्रांसपोर्ट भवन परिसर में युवक का अर्धनग्न शव मिला था। सूचना मिलते ही ACP,ADCP और बाबूपुरवा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक की शिनाख्त मुंशीपुरवा निवासी पेंटर संतोष कुमार (40) के रूप में हुई थी। इसके बाद परिजनों ने संतोष के दोस्त अशोक, जितेंद्र उर्फ भाटे, लालू, छुच्छी उर्फ इम्तियाज और मिथुन पर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर FIR में नामजद संतोष और भाटे को पूछताछ के थाने ले आई। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ।
कब रखा जाएगा महालक्ष्मी व्रत? जानिए
जानिए गणेश चतुर्थी तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
नशे का आदी था मृतक संतोष (KANPUR CRIME NEWS)
संतोष मुंशीपुरवा में रहने वाला था। वह नशे का आदी था। इसी के चलते पत्नी अंजली बेटी गुनगुन, सानवी और बेटा लकी के साथ अलग रहती है। पत्नी से अलग होने के बाद वह यूपी ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के भवन परिसर में चौकीदार अशोक और भाटे के साथ रहता था।
अशोक और भाटे ने पूछताछ में बताया कि 30 अगस्त को ट्रांसपोर्ट भवन पर हम लोगों ने पार्टी रखी थी। इसमें संतोष, लालू, इम्तियाज और मिथुन भी शामिल थे। पार्टी के दौरान संतोष से नॉनवेज और शराब ज्यादा पी ली। इसी बात को लेकर हम लोग गुस्से में थे। हालांकि हम लोग रात में सो गए थे।
महिला अधिवक्ता के खाते से लाखों उड़ाये
वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण कब? जानिए
31 अगस्त की सुबह संतोष सोकर उठा, तो देखा उसकी मोबाइल छुच्छी के हाथ में थी। इसका विरोध किया तो दोनों में झगड़ा हो गया। फिर रात की खुन्नस में हम लोगों ने संतोष को पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर उसकी एक आंख फोड़ दी। इसके बाद गला घोंटकर मार डाला।
लोडर नहीं मिला तो शव फेंककर भागे (KANPUR CRIME NEWS)
आरोपियों ने बताया कि शव ठिकाने लगाने के लिए 31 अगस्त की रात को 8 बजे एक लोडर चालक मित्र को फोन किया। सभी ने मिलकर शव को गद्दे में लपेटा और एसोसिएशन के चौकीदार कक्ष में शव को रखा। फिर लोडर चालक का इंतजान करने लगे। लेकिन उसे शक हो गया। इसलिए वह लोडर नहीं लेकर आया। इसके बाद हम लोग शव को भवन परिसर में बने गार्डन में फेंक दिया और वहां से भाग गए।
पितृ पक्ष में पड़ने वाली इन तीन तिथियों का रखें ध्यान और जानिए…
साल 2023 में कब है जितिया? जानें…