KANPUR CRIME NEWS : कानपुर (KANPUR) पनकी पतरसा गांव में शिक्षक को जिंदा फूंकने के मामले में पुलिस की जांच में पूरी कहानी पलट गई। पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी वकील की पत्नी के शिक्षक से अवैध संबंध हो गए थे। KANPUR CRIME NEWS
इसके चलते उसने छह वर्ष पहले एडवोकेट को छोड़ दिया था। इसी का बदला लेने के लिए, एक साजिश के तहत घर बुलाया और उसे मार डाला। जबकि मृतक के भाई ने शिक्षक की पत्नी के अवैध संबंधों में हत्या की तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब तक की जांच में शिक्षक की पत्नी और उसके नजदीकी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। KANPUR CRIME NEWS
पत्नी ने पेट्रोल डालकर टीचर पति को जिंदा जलाया
नीतीश 9वीं बार बिहार के सीएम बने
एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया, मूलरूप से फतेहपुर देवरी में रहने वाले शिक्षक दयाराम संखवार (48) की रविवार को पनकी पतरसा में जिंदा फूंक कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई अनुज ने आरोप लगाया कि दयाराम को पत्नी संगीता देवी से विवाद चल रहा है।
दोनों अलग रहते हैं, दोनों के बीच कोर्ट केस भी चल रहा है। दोनों के बीच समझौते का झांसा देकर पनकी पतरसा निवासी अधिवक्ता संजीव ने मिलने बुलाया और संगीता व उसके प्रेमी पवन ने मिलकर शिक्षक की हत्या कर दी। पनकी पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या की एफआईआर भी दर्ज कर ली। पुलिस ने दबिश देकर पत्नी संगीता, अधिवक्ता संजीव कुमार और कथित प्रेमी पवन को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो पूरी कहानी ही पलट गई।
एडीसीपी ने बताया, अब तक की जांच में सामने आया है कि संजीव कुमार पेशेवर अधिवक्ता नहीं है। वह भी शिक्षक है और पनकी पतरसा में ही एक छोटा सा स्कूल चलाता है। सिर्फ अपना रसूख जमाने के लिए उसने एडवोकेट का बोर्ड घर पर लगा रखा है।
‘मैंने टीचर की अकेले ही हत्या की थी’
अंदरखाने की माने तो पुलिस पूछताछ के दौरान संजीव ने बताया मैंने टीचर की अकेले ही हत्या की थी। उसने हत्या की पूरी कहानी बताई। कहा, “मेरी पत्नी से शिक्षक दयाराम का अवैध संबंध था। इसके चलते पत्नी ने मुझे 6 साल पहले छोड़ दिया था। वहीं दयाराम का पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर मैंने दयाराम को कई बार फोन किया और मिलने की बात कही।”
“मेरी 28 जनवरी को दयाराम से शाम को फोन पर बात हुई। मैंने उसे मिलने के लिए बुलाया। तो दयाराम ने कहा रविवार को छुट्टी है तो दोपहर को मिलने आऊंगा। फिर वह अकेले ही मेरे से मिलने के लिए दोपहर में 12 बजे घर पहुंचा।” इस दौरान दयाराम कमरे में आया और मैंने उसे बैठने के लिए कहा। फिर चाय लाने की बात कहकर घर से बाहर निकला और दरवाजा बाहर से बंद दिया। दयाराम कुछ समझ पाता कि इससे पहले दरवाजे और खिड़की से पेट्रोल अंदर डालकर आग लगा दी।
बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया
मेस्टोन रोड स्थित बीच वाला मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
चकबंदी में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल