KANPUR CRIME NEWS : कानपुर (KANPUR) के सजेती में एक युवक ने जमीनी विवाद में दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी बुरी तरह घायल है। घाटमपुर सीएचसी से उसे हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) रेफर कर दिया गया है। घायल महिला गर्भवती है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। KANPUR CRIME NEWS
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना के राधारानी के दरबार में नाक रगड़कर माफी मांगी
कौन बनेगा नया मुख्य सचिव? रेस में कई सीनियर IAS
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया, घटना की सूचना मिली है, वह मौके पर पहुंच रहे है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मामला सजेती के अकबरपुर बीरबलपुर गांव का है। मृतक अरविंद कुमार (30) वर्ष, एक मजदूर था। मृतक की मां ने बताया कि उनका पड़ोस के गांव में रहने वाले मूलचंद्र निषाद से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार शाम, उसकी बहू ममता जमीन पर बनी नाली को साफ कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान वहां मूलचंद्र आया और अरविन्द से कहासुनी करने लगा।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को संत-सेवायतों का अल्टीमेटम, बोले- 3 दिन में क्षमा मांगो
बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते देख वकील पिता ने छात्र को अगवा करके बेल्ट से पीटा
कुल्हाड़ी से कर दिया हमला
गुस्साए मूलचंद्र ने कुल्हाड़ी से अरविंद की गर्दन पर वार कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची पत्नी ममता को भी मूलचंद्र ने कुल्हाड़ी मार दी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सजेती पुलिस को दी।
ट्यूशन टीचर की हैवानियत, छात्रा बोली- पढ़ाने के बहाने करता था रेप
3 IAS TRANSFER, मदन सिंह को कानपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
UP HIGH COURT NEWS : 23 IAS अधिकारियों का बैच बदला
एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी, 1 की मौत