KANPUR CRIME NEWS: कानपुर के घाटमपुर (Ghatampur) में रंजीतपुर गांव के पास स्थित एक तालाब में एक युवती का कटा हुआ धड़ मिला है। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर तालाब की जांच की, जहां उन्हें युवती का धड़ तैरता हुआ मिला। KANPUR CRIME NEWS
KPL जैसे आयोजन सभी बड़े शहरों में होने चाहिए : Avnish Awasthi
मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया
पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए जिले में पिछले 5-6 दिनों से लापता युवतियों की जानकारी मंगवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस….
घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धड़ को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने पेटीकोट और ब्लाउज पहन रखा था। पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास है।
इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के मुताबिक…
हत्यारों ने धारदार हथियार से युवती का सिर, हाथ और पैर काट दिए। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए शरीर के अन्य अंगों को कहीं और ठिकाने लगाया है। पुलिस ने तालाब के आसपास गहन खोजबीन की, लेकिन शरीर के अन्य अंग नहीं मिले।
KPL NEWS: IPL से ज्यादा रोमांच, सुपर ओवर से विजेता बनी गंगा बिठूर टीम
पुष्पा स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ पहुंचे KPL, सेल्फी खिंचवाने की होड़, बोले, ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…