KANPUR CRIME NEWS : नौबस्ता धोबिन पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक खराद कारीगर रमाकांत पाल (50) को कुचल दिया। पहिए के नीचे आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। KANPUR CRIME NEWS
अखिलेश को भाजपा हराएगी या ‘अपने’ !
परिवार और पुलिस के लोगों ने उन्हें ढाढस बंधाया। हनुंमत विहार थाना प्रभारी उदय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने जैसे पिता की मौत की जानकारी परिजनों को दी तो पत्नी और बेटियां बार-बार यही कहकर रोती रहीं कि अब किसके सहारे जिएंगी। थाना पुलिस ने मामले की जांच कर ट्रक चालक के पता लगाने की बात कही। हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने मेट्रो निर्माण के चलते अव्यवस्था से हादसे में मौत का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
जहरीली शराब का कहर, 50 की मौत, कई गंभीर
ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गए DM साहब…
पत्नी बोलीं-
दीनदयाल पुरम गल्ला मंडी में रहने वाले रमाकांत पाल (50) खराद कारीगर थे। पनकी के एक खराद कारखाने में नौकरी करते थे। रमाकांत के साढ़ू के बेटे बीनू पाल ने बताया कि उनकी बाइक खराब होने के चलते एक सप्ताह से सवारी गाड़ियों से काम पर जाते थे। शुक्रवार रात को काम से लौटने के दौरान गल्ला मंडी धोबिन पुलिया के पास सब्जी ले रहे थे। इस दौरान उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और पहिया के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हनुमंत विहार थाने की पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग हैलट अस्पताल में पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
अशोक, गोल्डी समेत कई मसाला कंपनियों ने वापस मंगवाए कीटनाशनक मसाले
सीएम योगी सख्त, तीन ज़ोन के ADG ने अपनी रिपोर्ट DGP को सौंपी
कैसे होगी बेटियों की शादी और परवरिश
बेटियां बार-बार यही कहते हुए रो रही थी कि हम अनाथ हो गए…। अब किसके सहारे जिएंगे। वहीं दूसरी तरफ पत्नी मिथिलेश विलाप करते हुए बोलीं कि अब करवाचौथ का व्रत किसके लिए रखेंगे, मैं तो तुम्हारी लंबी उम्र के लिए करवाचौथ के व्रत की तैयारी कर रही थी, ये क्या हो गया…। बेटियों की शादी और परवरिश कैसे होगी।