KANPUR CRIME NEWS : कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की हत्या कर शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर मर्दनपुर में खेत में बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के बाद मामले की जांच कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।हालांकि उसका मोबाइल और बाइक गायब थी।
उर्सला में ऑपरेशन के वक्त पेट में छोड़ी पट्टी, महिला की मौत
‘अब रतौंधी जैसी बीमारी भी होगी दूर’
UP NEWS : डीएम कामकाज की जुलाई माह की रैंकिंग जारी
KANPUR CRIME NEWS : मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी साहिल उर्फ अनिल 26 गुजैनी में राजरानी नाम की महिला के घर में मां सरस्वती देवी, बहन मोहिनी, जीजा बब्बन पत्नी और नौ महीने की बेटी के साथ रहता था। पेशे से वह पेंटर था और बहनोई के साथ ही काम करता था।
KANPUR CRIME NEWS : मां सरस्वती देवी ने बताया कि सुबह उसने गदर-2 फिल्म देखने जाने की बात कही। फिल्म देखने के लिए रुपए भी लिए। शाम सात बजे उसने फोन कर बताया किवह कारगिल पेट्रोल पंप पर है और कुछ देर में घर आ रहा है। पत्नी को तैयार होने के लिए कह दो, ताकि उसे डॉक्टर को दिखाने ले जाए। इस बीच उसका फोन बंद हो गया। काफी देर हो गई, तो परिजनों को लगा कि वह दोस्तों के साथ शराब पीने चला गया है।
खेत में भीड़ दिखी
रात करीब दस बजे भी वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रात करीब दो बजे तक तलाशने के बाद सभी घर लौट आए। सुबह सात बजे फिर से तलाश के लिए निकले तो मर्दनपुर में जहां पेंटिंग का काम मिला था, परिजनों ने वहां का रुख किया। इस बीच वहां पहुंचने पर एक खेत में भीड़ दिखी।
‘देश में एक देश विरोधी, मोदी विरोधी संस्था है, उसका नाम कैग’
KARWA CHAUTH 2023 DATE: कब है करवा चौथ? जानें शुभमुहूर्त और चांद…
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि…
परिजन नजदीक पहुंचे तो पता चला कि वह साहिल का शव था। परिजन शव को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उठाने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है, तो उसे घर ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि परिजनों ने दोस्तों के साथ खाने-पीने के बात कही है।
परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। जांच कराई जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। सरस्वती देवी ने बताया कि साहिल उनका अकेला सहारा था। बहू और पोती का कैसे गुजारा करेंगे।
यह भी पढ़ें :
LIONEL MESSI : INTER MIAMI ने चार्लोट एफसी को 4-0 से हराकर लीग्स कप के सेमीफाइनल में
AMIT SHAH INTRODUCED THE BILL IN THE OPPOSITION