KANPUR CRIME NEWS: “मेरी बहन की शादी ससुराल वालों ने झूठ बोलकर की थी। पहले जो कुछ भी बताया गया, सब झूठ निकला। KANPUR CRIME NEWS
खाद्य पदार्थो के प्राकृतिक रूप को ही अपने भोजन में शामिल करना चाहिए : DM
पैसे तो कभी गाड़ी लाने के लिए थे बनाते दबाव
लड़के के घरवालों ने बताया था कि वह नौकरी करता है लेकिन बाद में पता चला कि लड़का कोई काम नहीं करता है। वह नशे का आदी है। बहन को उसकी असलियत पता चल गई थी लेकिन वह घर को उजड़ने से बचाने के लिए चुप रही। ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। बच्चे न होने पर ताने मारते थे। पैसे तो कभी गाड़ी लाने के लिए दबाव बनाते थे। उन्होंने उसकी हत्या की है।” Latest and Breaking News on JAIHINDTIMES
Ram Gopal Varma पर कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
ये कहना है कि देवांश का। उसकी बहन की लाश बुधवार को कानपुर के कल्याणपुर थाने के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी।
इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार के मुताबिक मामले में अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2018 में राहुल शर्मा से हुई थी शादी
बनाना पुरवा अनवरगंज कल्याणपुर निवासी रंजना शर्मा (35) की शादी 11 दिसम्बर 2018 को साहब नगर कल्याणपुर निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। उसके भाई देवांश शर्मा ने बताया कि शादी से पहले बताया गया था कि राहुल लैदर फैक्ट्री में काम करता है मगर ऐसा कुछ नहीं था। शादी के बाद पता चला कि वो शराब का लती है और कोई काम धंधा नहीं करता।
शराब दुकानों की ई-लॉटरी:DM VISHAKH JI बोले
झांसी मेडिकल कॉलेज की OT में लगी आ
फोन कर कहा था समझौता करा देंगे
भाई देवांश ने बताया कि 8 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने मारपीट की थी और घर से निकाल दिया था। इसके बाद रंजना वापस मायके आ गई थी और मायके में ही रह रही थी। देवांश के मुताबिक रंजना के पास उसकी ससुराल के पड़ोस में रहने वाले जगत ने फोन करके कहा था कि परेशान न हो वापस आ जाओ, समझौता करा देंगे। भाई के मुताबिक बुधवार को रंजना ससुराल जाने की बात कहकर निकल गई थी।
देवांश के मुताबिक…
जब रंजना चली गई उसके दो घंटे बाद रात आठ बजे उसने ससुराल वालों को फोन किया। पहली बार फोन उठा नहीं। दूसरी बार फिर किया तो फोन उठाकर उसकी सास ने कहा कि वो यहां नहीं आई। देवांश के मुताबिक थोड़ी देर बाद उसने फिर फोन किया तो रंजना की सास ने कहा कि कल्याणपुर थाने के पास पहुंच जाओ वहां पर एक शव पड़ा है।
सास ने पहचानने से कर दिया इनकार
देवांश के अनुसार वो कल्याणपुर थाने के पास पहुंचा तो वहां पर महिला का शव पड़ा था। जिसे बैग में रखा गया था और राहुल उसकी चेन बंद कर रहा था। पास में सास खड़ी थी जिसने उसे पहचानने तक से इंकार कर दिया।
विदेश मंत्री जयशंकर पर लंदन में हमले की कोशिश
शिक्षा के मंदिर में शराब व भांग की दुकान की लॉटरी
जीआरपी ने लगभग अज्ञात में लिखापढ़ी कर ही ली थी मगर देवांश ने जाकर उसकी शिनाख्त की तब जीआरपी ने पंचायतनामा भरकर मामले में आगे की कार्रवाई की।
साड़ी के रंग में अंतर से हुआ शक
देवांश ने बताया कि जब रंजना घर से निकली थी तो उसने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, मगर जब शव रेलवे ट्रैक पर मिला तो साड़ी का रंग पिंक था। देवांश ने आशंका जताई है कि रंजना पहले ससुराल जरुर पहुंची होगी वहीं पर कुछ ऐसा हुआ है जो यह घटना हो गई है।