KANPUR CRIME NEWS : Lala Lajpat Rai Hospital (Hallett Hospital) के जच्चा बच्चा के वार्ड 7 व 8 के बीच मंगलवार की देर रात एक संदिग्ध पकड़ा गया। संदिग्ध के पास एक बैग था।
डीएम-पुलिस कमिश्नर शुभम के घर पहुंचे
PM MODI का कानपुर दौरा कैंसिल, कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईअलर्ट
जब लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें रिवाल्वर के अलावा 150 से ज्यादा कारतूस, सोना, गैस कटर आदि बरामद हुआ।
जीएसवीएम प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने बताया कि वार्ड में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते पकडा, इसके बाद से भारी मात्रा में कारतूस और अवैध असलहा बरामद हुआ। इसको पुलिस को सौंप दिया गया है।
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली
हरियाणा के लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली- आतंकियों ने नाम पूछ गोली मारी
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली
सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस पहुंची और संदिग्ध को उठाकर थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक स्मैक का लती चोर है। उसने काकादेव क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना को कबूल किया।
काकादेव पुलिस से सम्पर्क करने पर पता चला कि बीती 11 अप्रैल 2025 को एक रिटायर डिप्टी एसपी के यहां चोरी हुई थी। उनके पास तीन असलहा है। जिसमें एक डबल बैरल, एक रिवाल्वर और एक बंदूक है। जो कारतूस बरामद हुए वो इन्हीं असलहों के बताए जा रहे हैं। KANPUR NEWS