KANPUR CRIME NEWS : कानपुर में स्टेशनरी बिजनेसमैन की हत्या उसके भतीजे ने ही की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह मेरी प्रेमिका पर कमेंट करते थे। रुपए नहीं देने के साथ ही जलील करते थे। इसलिए सिर कूचकर हत्या कर दी। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया। KANPUR CRIME NEWS
KANPUR CRIME NEWS : 30 वर्षीय युवक की हत्या
5 टीमों को गठन
हत्याकांड का खुलासा करने के लिए डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 5 टीमों को गठन किया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक के बुक स्टॉल में काम करने वाला भतीजा 22 साल का संस्कार तिवारी उर्फ शिवा रडार पर आया। क्यों कि उसकी कलाई पर चोट का निशान था। इतना ही नहीं पुलिस ने मृतक के भाई-भतीजे परिवार के साथ ही कुल 8 लोगों को बेंजाडीन टेस्ट कराया था।
क्या है ‘अंधश्रद्धा कानून’, जानिये
1 जुलाई से नए आपराधिक कानून होंगे लागू
इसमें मृतक के भतीजे संस्कार तिवारी की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। देर रात तक उसका मोबाइल भी एक्टिव था। सबसे बड़ी बात थी कि हत्याकांड से तीन दिन पहले सीसीटीवी बंद हो गया था। इन सभी तथ्यों को लेकर पुलिस ने मृतक के भतीजे संस्कार से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। शिवा ने बताया कि उसने ही मर्डर किया है। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
काट दिया था CCTV का कनेक्शन
बिल्हौर के घिमऊ गांव में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले युवक रामजी तिवारी (30) का 1 जुलाई को सुबह घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर शव मिला था। देर रात बरामदे में सोए रामजी की किसी ने देर रात ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी थी।
बेइज्जती का बदला लिया
पूछताछ के दौरान मृतक के भतीजे संस्कार तिवारी ने बताया कि चाचा की दुकान पर वह काम करता था। आए दिन चाचा उसे जबरन फटकार लगाते थे। इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड को भी लेकर अक्सर जलील करते थे। जरूरत पड़ने पर 10 हजार मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। कहा कि तुम्हें 10 क्या 20 हजार भी दे देंगे तो अपनी प्रेमिका पर लुटा दोगे।
इसके साथ ही जलील भी किया था। बीते मार्च में ही ठान लिया था कि चाचा की हत्या कर देंगे। प्रेमिका को भी बताया था कि चाचा को सबक सिखाएंगे। इसके बाद दो बार हत्या का प्रयास किया, लेकिन कभी मौका नहीं मिला। इसके चलते हत्याकांड टल गया था। मौका मिलने पर 1 जुलाई की रात को सिर ईंट से कूचकर हत्या कर दी थी।