KANPUR CRIME NEWS : कर्नलगंज थाना (Police Station Colonelganj) क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ज्वेलर्स की दुकान समेत तीन दुकानों को निशाना बनाया। ज्वेलर्स की दुकान से चांदी के आभूषण और टेलर की दुकान से कुछ कपड़े चोरी की गई है। KANPUR CRIME NEWS
एक करोड़ की आधुनिक मशीन होल्मियम लेजर से मूत्राशय ट्यूमर का ऑपरेशन
चोरों ने AC ऐग्जास्ट के रास्ते दुकान में घुसने का रास्ता बनाया। डीसीपी सेंट्रल कर्नलगंज थाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है जिसके जरिए पुलिस जांच में जुट गई है।
बृजभूषण सिंह के बेटे करण के काफिले ने 2 बाइक सवारों को रौंदा
देश में सबसे ज्यादा गर्म दिल्ली, पारा 52.3º
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत PPN MARKET में सैकड़ो दुकान हैं। बैजनाथ ज्वैलर्स की पुरानी दुकान भी यहां मौजूद है। मंगलवार रात दुकान में चोरों ने चांदी के आभूषण की चोरी कर ली। चोरों ने इसके साथ ही पास में बनी हुई तीन दुकानों को निशाना बनाया। जिसमें से एक टेलर की दुकान दूसरी आइसक्रीम की दुकान में भी चोरी की है। दुकान मालिक दीप अग्रवाल ने बताया कि बुधवार की सुबह जब दुकान खोली गई तो कुछ सामान बिखरा हुआ देखा गया। थोड़ी देर बाद समझ आया की जो भी चांदी की ज्वेलरी बाहर रखी हुई थी। वह गायब हो गई है।
बिजली कनेक्शन चोरों ने काट दिए
सीसीटीवी फुटेज से लेकर के बिजली के कनेक्शन भी चोरों ने काट दिए थे। मार्केट के पीछे छत पर जाकर देखा गया तो AC के ऐग्जास्ट निकला हुआ है और उसी रास्ते से चोर दुकान के अंदर घुसे थे। बिजली का कनेक्शन सही कराकर सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि चोर दुकान के अंदर आया और जो भी चांदी के आभूषण बाहर काउंटर पर थे उसे निकाल ले गया।
रिटायर्ड IAS अधिकारी के पत्नी की हत्या, मामलें में 3 आरोपी गिरफ्तार
एक पर्ची खुली और सीमा साहू बन गईं प्रधान
ट्रेनों के AC हो रहे खराब, 62 ट्रेनों के AC हुए फेल
चोर ने किसी भी तरह के अन्य आभूषण को चोरी करने का प्रयास नहीं किया, जो उसे बाहर दिखा वही उठाकर ले गया। दुकान मालिक ने बताया कि नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है ।सारी चीज चेक की जा रही है इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कितने की चोरी हुई है।
एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज मिला मौके पर पहुंच कर दुकान मालिक से भी पूछताछ की गई एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो व्यक्ति उसे फुटेज में दिखाई दे रहा है ।दुकान मालिक ने उसे पहचानने से इनकार किया है। घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे । दुकान के पीछे के भी सीसीटीवी फुटेज व आने जाने वाले रास्तों के फुटेज खंगाल जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।