KANPUR CRIME NEWS: मकान के विवाद में बुजुर्ग राजेश कुमार वर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पत्नी ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने पति के हार्ट में लगे पेसमेकर में ताबड़तोड़ घूंसे मारे थे। इससे उनकी मौत हो गई। KANPUR CRIME NEWS
UP-MP समेत 11 राज्यों में पारा 5° से नीचे
परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 4 को हिरासत में ले लिया। शनिवार को बुजुर्ग का पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम हाउस में पूनम ने बताया कि वह खैराबाद अस्पताल गई हुई थीं, वापस लौटी तो देखा कि देवर रमेश कुमार समेत अन्य लोग पति के हार्ट में लगे पेसमेकर वाले स्थान पर ताबड़तोड़ घूंसे मार रहे थे, चिल्लाने पर पड़ोसी आए तब तक पति बेसुध हो गिर पड़े थे। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तहसीलदार सदर पेशकार अंजली श्रीवास्तव को हटाया
डीएम यह जुर्माना निजी मद से भरें, सरकारी मद से नहीं.. NGT का UP सरकार से सवाल
यह था मामला
चौक निवासी आयुष वर्मा ने बताया कि 65 वर्षीय पिता राजेश कुमार वर्मा घर पर रहते थे। परिवार में मां पूनम और बहन स्मृति वर्मा हैं। बताया कि, उनका मकान में रहने वाले ताऊ से विवाद है। आए दिन ताऊ व उसका दबंग बेटा बिजली काट देता था। पानी न ले सकें, इसके लिए टोंटी तोड़ देते थे। शुक्रवार को मां पूनम नानी को लेकर खैराबाद अस्पताल गई थीं, जबकि वह और बहन काम पर गए थे। पिता घर पर अकेले थे। इसी बीच पापा के भाई और उनके साथ आए आरोपियों ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।
एक माह बाद है बेटी की शादी
पूनम ने बताया कि आरोपी बहुत दिनों से उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे, तमाम बार पुलिस के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। हर बार भाई–भाई का विवाद समझ कर टरकाते रहे। पूनम के मुताबिक एक माह के बाद बेटी की शादी होनी है। पति चले गए अब कैसे शादी होगी।
राजेश की बेटी ने बताया कि 12 दिसंबर को मम्मी–पापा की 38 वीं एनीर्वसिरी थी, जिसे भाई के साथ मिल कर धूमधाम से मनाया गया था। क्या पता था कि दो दिन बाद पापा के साथ ऐसा हो जाएगा।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर दंपती की पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश
लोन कंपनी से 1 करोड़ का सोना चोरी