KANPUR CRIME NEWS : कानपुर (KANPUR) के बर्रा में युवक के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, रिश्तेदार बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच खबर मिली कि दूल्हे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। शादी की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गईं। नजीराबाद थाना क्षेत्र के एक कमरे में युवक ने फांसी लगाकर जान दी। KANPUR CRIME NEWS
सौतेली मां ने बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला
KANPUR NEWS : आसरा आवास की बढेगी संख्या
पुलिस ने शव को जांच करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव घर पहुंचा तो पूरे मोहल्ले के लोगों की आंखें नम हो गईं।बारात की जगह लोग युवक की अर्थी में शामिल हुए। परिवार ने आत्महत्या की जांच की मांग की है।KANPUR CRIME NEWS
डलमऊ जानी थी बारात
बर्रा के बनपुरवा में रहने वाले विजय निषाद (28) गड़रियनपुरवा में ट्रक बॉडी मेकर्स शॉप पर काम करता था। गड़रियन पुरवा में काम करने की वजह से विजय ब्रह्मïनगर में एक हिस्ट्रीशीटर के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। विजय की शादी रायबरेली के डलमऊ निवासी रीमा से तय हुई थी, रविवार को यानी 4 फरवरी को उसकी बारात जानी थी। परिवार वाले बारात की तैयारी कर रहे थे। घर में रिश्तेदारों की भी जमघट लगी थी। बारात की खुशियों के चलते घर में शनिवार को बारात की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान शनिवार देर शाम सात बजे विजय अपने भांजे सेजल के साथ घूमने के लिए कहकर निकला था।
सेजल ने बताया कि विजय मामा के पास एक फोन आया और उसने कुछ देर बाद घर लौटकर आने की बात कहकर बीच रास्ते में ही छोड़कर चले गए। देर रात तक विजय के घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन स्विच ऑफ था, जिससे परिवार वालों की चिंता बढऩे लगी। रविवार सुबह नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने फोन करके बताया कि विजय ने सुसाइड कर लिया है। ब्रम्हनगर स्थित एक मकान में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सुसाइड की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। परिवार के लोग फौरन ब्रम्हनगर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इसके बाद नजीराबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर के खुले मेनहोल का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा
धीमे विकास कार्यों पर कमिश्नर ने फटकारा
कॉल डिटेल की जांच करने की मांग
विजय के परिवार में मां उमा, दो भाई अजय, विशाल, तीन बहनें रीतू, नीशू और नीलू हैं। बारात वाले दिन भाई के मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। भाई अजय और विशाल ने कहा कि आखिर कौन था जिसकी कॉल आने के बाद विजय भांजे को घर जाने की बात कहकर रास्ते में ही छोड़कर चला गया था। कॉल डिटेल से इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। इससे कि विजय को अगर कोई शादी के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था तो उसे जेल जाना चाहिए।
थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि…
संदेह के आधार पर एक महिला मित्र पुलिस के रडार पर आई है। रिपोर्ट दर्ज होते ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विजय को मोबाइल में लॉक लगा है। अनलॉक होने पर ये पता चलेगा कि उसने लास्ट कॉल किसे की या किसकी कॉल रिसीव की।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश