KANPUR CRIME NEWS : कानपुर (KANPUR) के सचेंडी में एक युवक ने चौकी इंचार्ज की दुर्व्यवहार से परेशान होकर आत्महत्या कर दी है। मरने से पहले युवक ने दो वीडियो फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट किए हैं। इसमें चौकी इंचार्ज और सिपाही द्वारा दुर्व्यवहार करने के बाद आत्महत्या करने की बात कही है। KANPUR CRIME NEWS
मतदान प्रतिशत बढाने में प्रशासन एक प्रतिशत ही सफल
चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल पर FIR
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल (DCP West Vijay Dhull) ने बताया कि सुसाइड से पहले मृतक के दो वीडियो सामने आए हैं। मौत से पहले उसने दोनों वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था। वीडियो में आरोप लगाया है कि सचेंडी थाने में तैनात चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल अजय यादव की प्रताड़ना से सुसाइड कर रहा है। इसी आधार पर चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है।
परिवार समेत भाग निकला दरोगा
युवक के सुसाइड करने के बाद दरोगा चौकी में ताला लगाकर परिवार समेत भाग निकला। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। परिजनों की तहरीर पर सचेंडी थाने में चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
शरीर में दिखने लगे ये लक्षण, तो समझ लें
मौत से पहले फेसबुक पर अपलोड दोनों वीडियो में क्या कहा? जानिए…
पहला वीडियो : ये मेरा पहला और लास्ट वीडियो है। चौकी इंचार्ज सतेंद्र के खिलाफ और अजय यादव के खिलाफ मैं गवाही दे रहा हूं। अगर मैं फांसी लगाता हूं तो इसके जिम्मेदार सतेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज होंगे। मुझे डायरेक्ट छेड़-छेड़ के परेशान कर दिया है। आज से समथिंग डेढ़-दो महीने हो चुके हैं। मुझसे बोलते हैं कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे, ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर करा पाओगे।
तुम्हारे पास मेरा क्या प्रूफ है। कोई प्रूफ नहीं है। मैं मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था। मेरे से फ्री में सब्जी लेते थे और मुझसे कई बार पैसे भी छीन चुके थे, दो-चार, पांच हजार करके। कभी भी मिलने पर गाली देते रहते हैं। मुझे ये सब पसंद न होने के कारण मैं फांसी लगाकर जान दे रहा हूं।
दूसरा वीडियो: मम्मी हमें माफ कर देना, पापा तुम भी। सब लोग देख लेना जो भी हो। मैं परेशान होकर फांसी लगा रहा हूं। मम्मी…मम्मी…।
फ्री की सब्जी लेने, रुपए छीनने और गाली देने का आरोप
सचेंडी में रहने वाले 22 वर्षीय सुनील राजपूत ने चकरपुर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाते थे। भाई छोटे ने सचेंडी थाने में तहरीर देते हुए चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और अजय यादव पर आरोप लगाया कि वे हर दिन भाई से मुफ्त सब्जी ले जाते थे। इतना ही नहीं रुपए छीन लेना और मारपीट करना आम बात हो गई थी।
इससे परेशान होकर सोमवार देर रात सुनील ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले सुनील ने अपने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किया है। इसमें चौकी इंचार्ज सतेंद्र और कॉन्स्टेबल अजय यादव पर मारपीट और रुपए छीनने के साथ ही रोजाना फ्री में सब्जी लेने का आरोप लगाया है।
सुबह घर वाले कमरे में पहुंचे तो शव लटका था मंगलवार सुबह परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो सुनील का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिवार के लोगों ने सचेंडी थाने पर सूचना दी। सचेंडी थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम, एसीपी पनकी टीबी सिंह, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।