KANPUR CRIME NEWS : शनिवार को मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में एक गाय को डंडा मारने से शुरू हुई छोटी सी कहासुनी जानलेवा हमले में बदल गई। विरोध शुरू हुआ तो बहस तूल पकड़ गई। उसने फिर अपने दोस्तों के साथ हमला किया। पहले पीटा, फिर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं। पुलिस ने देर रात तक तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में प्रयोग की गई चाकू बरामद की गई है।
कानपुर में केसर पान मसाला के ट्रेडर पर छापेमारी
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव
उप निरीक्षक विजय सिंह
उप निरीक्षक रमाकांत
उप निरीक्षक सतीश कुमार सिंह
उप निरीक्षक अंकित कुमार
हेड कांस्टेबल अमर बहादुकर सरोज
कांस्टेबल अर्जुन कुमार
KANPUR COMMISSIONERATE पुलिस ने 24 घंटे में साइकिल चोर को किया गिरफ्तार
कर्मचारी ने दोस्तों के साथ पीटा फिर चाकू मारी (CRIME NEWS )
एसीपी कोतवाली (ACP KOTWALI) रंजीत कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि हटिया बर्तन बाजार में प्रशांत मेहरोत्रा की न्यू मां शारदा पूजन भंडार नाम से बर्तन की दुकान है। दुकान में 30 वर्षीय उमाशंकर उर्फ छोटू और 19 वर्षीय रामू काम करते हैं। तीन दिन पहले रामू ने एक गाय को डंड मार दिया था। इस बात को लेकर उमाशंकर से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और खुन्नस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच कहासुनी के बाद रामू ने अपने बड़े भाई सोनू को सूचना दी जो कि करीब सौ मीटर की दूरी एसआर ब्रदर्स कॉस्मेटिक शॉप पर काम करता है। उसने अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर उमाशंकर उर्फ छोटू से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। मामला बढ़ता देख क्षेत्रीय दुकानदारों ने मुख्य आरोपी सोनू को पकड़ लिया और उसके तीन साथी फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान सीसीटीवी सामने आया है। इसमें पूरी वारदात कैद हो गई है।
मूल रूप से कानपुर देहात, पुखरायां में रहने वाले रमाशंकर ने बताया कि उनका मंझला भाई 36 साल का उमाशंकर 15 सालों से हटिया बर्तन बाजार में पारस मल्होत्रा की न्यू मां शारदा पूजन भंडार में काम करता था। उमाशंकर ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे झल्लाया रामू शनिवार दोपहर अपने बड़े भाई रवि सिंह उर्फ सोनू, उसके दबंग दोस्त आशीष वर्मा और सुमित को लेकर दुकान पर पहुंचा।
जमकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया
रामू, रवि, आशीष वर्मा और सुमित ने मिलकर उमाशंकर को दुकान से कॉलर पकड़कर खींच लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए कहा कि बहुत गुंडागर्दी सवार है। नौकर हो और यहां पर खुद को मालिक समझ बैठे हो। इसके बाद चारों ने जमकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। फिर रामू ने जेब से चाकू निकालकर उमाशंकर के घोंप दिया।
सीने पर ताबडतोड चाकू से प्रहार
बताया गया कि तीन युवक वहां पहुंचे थे। इनमें से एक वहीं दुकान के कर्मचारी का भाई था। पहले भाई और दूसरे युवक में कहासुनी हुई तभी अचानक उसपर चाकू से ताबडतोड हमला कर दिया। चाकू से सीधे उसके सीने पर जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। मौके पर कुछ लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां अधिक खून बह जाने से हैलेट रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब