ANURAG DWIVEDI
KANPUR CRIME: कानपुर के गुजैनी में एक बेटे ने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटने के बाद गर्दन रेतकर नृशंस हत्या कर दी। चीख सुनकर बचाने दौड़ी मां और नाना को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बच गए। इसके बाद बेटा घर से भाग निकला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां व बुजुर्ग नाना का पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। इसके साथ ही आरोपी बेटे की तलाश में लगी हैं। गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उसकी तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है।(KANPUR CRIME)
KANPUR NEWS :मैनेजमेंट गुरू ACP त्रिपुरारी पांडेय का ट्रांसफर
SAMAJWADI PARTY OPEN LETTER : ‘जहां मिले सम्मान, वहां जा सकते हैं’
तमंचे से फायरिंग में तीन दोस्त अरेस्ट
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
चरस और गांजे का नशा करने लगा था(KANPUR CRIME)
गुजैनी सी-ब्लॉक में रहने वाले जीत कुमार शुक्ला (55) ठेकेदारी करते थे। जीत मूल रूप से गजनेर रतगांव के रहने वाले थे, लेकिन ससुराल में आकर बस गए थे। घर में पत्नी सुमन, सास राम प्यारी और दो बेटे निखिल व अखिल हैं। इंटर पास निखल की संगत बिगड़ गई थी और वह शराब, चरस और गांजे का नशा करने लगा था। उसकी हरकते देख घर वालों ने उसपर अंकुश लगाना शुरू कर दिया। उसे बाहर नहीं जाने देते थे और उस पर निगरानी रखने लगे थे।
GORAKHPUR NEWS : CDO के सरकारी आवास के बाहर बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल
ब्लड बैंक के कर्मचारी को दबोचा, चार हजार रूपए में बेच रहा था खून
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले
मां और नाना भी घायल(KANPUR CRIME)
इस बात से झल्लाए 20 साल के निखिल ने सोमवार भोर में पिता के सिर पर साबड़ से हमला किया। इसके बाद चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुन जीत की पत्नी सुमन और ससुर राम भरोसे बचाने दौड़े तो उन पर भी साबड़ से हमला किया। इसके बाद चाकू से हत्या का प्रयास किया। गुत्थमगुत्थी में आरोपी की मां और नाना भी घायल हो गए। चीख पुकार सुन पड़ोसी दौड़े तो आरोपी युवक मौके से भाग निकला। पड़ोसियों ने गोविंद नगर थाने में सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीजेपी पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या
UTTAR PRADESH NEWS : 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे
भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही !