कौस्तुभ मिश्रा
कानुपर (kanpur) में कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी दबंग बेलगाम हैं। पुलिस का भी खौफ अब इन पर नहीं रह गया है। मामला फीलखाना थाना क्षेत्र के मनीराम बगिया का है। बुधवार को दो व्यापारी भाइयों पर क्षेत्र के रहने वाले पिता और बेटा ने जानलेवा कर दिया। उन्होंने वहां रखे सामान को आग लगा दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें एक भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फीलखाना एसओ ने बताया कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को पकड लिया गया है।
मनीराम बगिया निवासी राहुल जैन और तरूण जैन भाई हैं और इनकी बिजली के पाइप की दुकान है। उनके घर के बाहर स्थित एक दुकान पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी क्षेत्र के रहने वाला आनंद वर्मा ने कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद बना हुआ है। राहुल जैन के चाचा ने बताया कि रोज की तरह सुबह दोनों भाई अपनी दुकान लगा रहे थे। तभी आनंद वर्मा अपने पिता के साथ वहां आकर विवाद करने लगता है। वहां रखे प्लास्टिक के पाइपों में पेट्रोल डालकर आग लगा देता है। जिसका विरोध राहुल जैन और तरूण जैन करते हैं तो आनंद वर्मा इन दोनों पर हमला कर देता है। इस हाथापाई में राहुल जैन का सिर फट जाता है। चाचा ने बताया कि लोहे की दुकान में रखी आरी से आनंद वर्मा तरूण पर हमला कर देता है और पेट फाड देता है। जिससे तरूण मौके पर गिर जाता है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फीलखाना पुलिस ने वहां पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड लिया है।
आनंद वर्मा को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने किया है डिबार
राहुल जैन ने बताया कि अधिवक्ता आनंद वर्मा क्षेत्र में गलत गतिविधियां चला रहा था। जिसकी शिकायत के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने आनंद वर्मा को 5 साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है।