कानपुर : स्वरूप नगर के राजकीय महिला शरणालय (नारी निकेतन) में 16 साल की लड़की की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की बीमार थी। पिता का आरोप है कि बेटी के साथ कोई कांड हुआ है। बेटी पूरी तरह से स्वस्थ्य थी।
बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई कर दी हत्या
कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का तबादला, नए कमिश्नर बने लोकेश एम
नाम चुनना नागरिक का मूल अधिकार
लड़कियों के गायब होने के बाद कानपुर शिफ्ट कर दिया गया
स्वरूप नगर में नारी निकेतन (Nari Niketan) है। बदायूं मीरा संराय सिविल लाइंस के रहने वाले युवक ने बताया, मेरी 16 साल की बेटी का अफेयर था। वह बीते साल प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस ने उसे बरामद किया। वह घर आने को तैयार नहीं थी। पहले उसे बदायूं नारी निकेतन में रखा गया, लेकिन वहां से दो लड़कियों के गायब होने के बाद दिसंबर में बच्ची को कानपुर शिफ्ट कर दिया गया।
दो महीने पहले बात हुई तो बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य थी
पिता ने बताया कि दो महीने पहले बात हुई तो बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य थी। उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। बुधवार को नारी निकेतन से फोन आया। उन्होंने बताया कि बेटी बीमार है। उसे हैलट में भर्ती कराया गया है। मैंने बात कराने का कहा तो बात नहीं कराई। गुरुवार को हम कानपुर पहुंचे। यहां आकर पता चला कि बेटी की मौत हो गई है।
मनुष्य योनि को क्यों माना गया है सर्वश्रेष्ठ, जानिएं
संसद सदस्यता जाने पर US में बोले राहुल गांधी
बेटी के साथ कोई कांड हुआ है…
पिता ने बताया, मेरी बेटी के साथ कोई कांड हुआ है। नारी निकेतन वाले लड़के वालों से मिले हुए हैं। बेटी की मौत के मामले में जांच होनी चाहिए।
पिता के सवाल
तीन महीने पहले तक मेरी बेटी पूरी तरह से स्वस्थ्य थी, मेरी बेटी के साथ कोई कांड हुआ है।
मेरी बेटी अगर बीमार थी तो पहले से मुझे सूचना क्यों नहीं दी।
अगर मेरी बेटी बीमार थी तो उसका इलाज का कागज दिखाइए।
अचानक से मेरी बेटी कैसे बीमार हुई और उसके सिर से खून कैसे निकला।
मेरी बेटी को कब क्या और कैसे हुआ मुझसे जानकारी क्यों छिपाई जा रही है।
SDM की निगरानी में पोस्टमार्टम
नारी निकेतन (Nari Niketan) में बच्ची की मौत के बाद नियमों के तहत एसडीएम (SDM) की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही तीन डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार (DCP Central Pramod Kumar) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एसडीएम की निगरानी में पंचायतनामा और पैनल से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है।
आईपीएस विजय कुमार यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें