RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में एक डॉक्टर की डॉक्टर पत्नी ने आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार देर रात जान दे दी। जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह प्रयागराज से कानपुर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने घटना को संदिग्ध बताया और पति पर हत्या का आरोप लगाया।
#CHANDIGARH : 100 करोड़ की कोकीन बरामद #BREAKING : ब्लैक में शराब खरीदकर पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकाने इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश ”ज्यादा बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर”
बिठूर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि डॉक्टर पति को थाने में पूछताछ के लिए ले गई। मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले डॉक्टर सुशील वर्मा बिठूर सिंहपुर स्थित रुद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में टावर नंबर 5 की आठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर आठ-ए में अपनी पत्नी डॉ. मंजू वर्मा (30) और डेढ़ साल के बेटे रुद्रांश के साथ रहते हैं।
डॉक्टर सुशील वर्मा वर्तमान में जालौन मैं तैनात हैं। मृतका मंजू वर्मा के पिता अर्जुन प्रसाद इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश के यहां पीआरओ हैं। अर्जुन प्रसाद ने बताया कि जनवरी 2019 को शादी सुशील के साथ की थी। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुशील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी छत से नीचे गिर गई हैं।
#UTTARPRADESH : बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा #UTTARPRADESH : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन चंडीगढ़ में लगा इतने दिन का लॉकडाउन दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन ऑक्सीजन सप्लाई पर #SUPREMECOURT की केंद्र को चेतावनी #HIGHCOURT : ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत नरसंहार से कम नही
सुबह जब वह अपने परिवार के साथ कानपुर पहुंचे तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है। मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद सुशील ने फ्लैट लेने के लिए 40 लाख रुपए का लोन लिया था और वह लोन की किस्तें भरने के लिए मंजू से कहता था कि मायके वालों से पैसे लाओ और लोन की किस्तें भरो। मृतक डॉ. मन्जू वर्मा ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था।