ANURAG DWIVEDI
कानपुर डिफेंस कारिडोर में विकास गतिविधियां जोर पकड़ती दिखाई दे रही हैं। कानपुर डिफेंस कारिडोर में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defense & Aerospace) ने Uttar Pradesh Expressways Industrial Development Authority यूपीडा से आवंटित भूमि की लीज डीड करा ली है। उपायुक्त उद्योग ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर 499 एकड़ जमीन के दो प्लाट की रजिस्ट्री कराई है। इस रजिस्ट्री पर अदाणी को शतप्रतिशत स्टांप शुल्क छूट दी गई है जो 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है। (KANPUR NEWS)
दीवार गिरने से दो की मौत, 5 सेकंड में गई नानी-नाती की जान
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
मतदान प्रतिशत में कानपुर पीछे, कानपुर देहात अव्वल
Kanpur Defence Corridor में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग की ओर से स्टांप शुल्क में छूट दी जा रही है। इसी नियम के तहत अदाणी डिफेंस को भी शतप्रतिशत स्टांप शुल्क छूट दी जा रही है। अदाणी डिफेंस को डिफेंस कारिडोर में कुल 202.6 हेक्टेयर यानी 499 एकड़ जमीन का आवंटन यूपीडा की ओर से किया गया है। यह जमीन दो प्लाट में शामिल है। पहले प्लाट एस – वन का क्षेत्रफल 100 हेक्टेयर है जबकि एस-टू का क्षेत्रफल 102.6 हेक्टेयर है। पहले प्लाट की कीमत 70 करोड़ 85 लाख 90 हजार 844 रुपया है।
इस पर स्टांप ड्यूटी तीन करोड़ 45 लाख 31759 रुपये और एस-टू प्लाट की कीमत 69 करोड़ छह लाख 34350 रुपया है। दूसरे प्लाट की स्टांप ड्यूटी तीन करोड़ 54 लाख 29550 रुपये है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने स्टांप शुल्क जमा कराने के बजाय बैंक गारंटी दी है। डिफेंस कारिडोर में क्योंकि शत-प्रतिशत स्टांप शुल्क की छूट का नियम है इसलिए उद्योग विभाग ने भी स्टांप शुल्क का पूरा पैसा बैंक को वापस देने पर सहमति जताई है। निर्माण गतिविधियां शुरू होने पर सरकार की ओर से स्टांप शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी। उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर कागजात पर हस्ताक्षर किए हैं।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को आवंटित 202.6 हेक्टेयर भूमि की लीज डीड संपन्न हो गई है। स्टांप शुल्क छूट भी कंपनी को नियमानुसार शतप्रतिशत दी जाएगी। – सुधीर श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप
मानक पूरे न करने पर KANISHK HOSPITAL का लाइसेंस रद्द
KANPUR प्रशासन की लापरवाही, नहीं किया जागरूक 15 लाख से अधिक स्नातक
KANPUR MLC ELECTION : शिक्षक निर्वाचन में दांवपेंच जारी…