Kanpur DM Action : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (District Magistrate Jitendra Pratap Singh) ने निरीक्षण में मिल रही खामियों को दूर करने का निर्देश देने के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।
KANPUR NEWS : आंखों की जगह सिर पर चश्मा… DM के सामने ऐसे खडा था अफसर और फिर……
डीएम के निर्देश पर परियोजना प्रबंधक ने निर्माण कर रही कंपनी गंगा इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह रकम संस्था के अगले बीजक से की जाएगी। साथ ही शिवराजपुर के ग्राम विकास अधिकारी को मनरेगा में लापरवाही पर निलंबित करने के साथ रिकवरी का आदेश दिया गया है।
DM ने तहसील सदर में निर्माणाधीन मल्टीवेल पार्किंग का 20 जनवरी को निरीक्षण किया था। जिसमें कई खामियां मिली थी। कई स्थानों पर बीम व कॉलम में शटरिंग के ज्वाइंट पर सीमेंट की बोरियां लगी थी। ग्राउंड फ्लोर पर बाहर की तरफ बीम में बल्गिंग मिली थी। डीएम के आदेश के बाद परियोजना प्रबंधक एसके वर्मा ने कई बार निर्माणाधीन पार्किंग की कमियों को ठीक करने को कहा। मगर कार्रवाई न होने पर डीएम के निर्देश पर परियोजना प्रबंधक ने कार्यदायी संस्था गंगा इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
वहीं, निवादा गांव मघई विकासखंड, शिवराजपुर में मनरेगा योजना में मिली गड़बड़ी की जांच में प्रधान कैलाश, ग्राम विकास अधिकारी मनोज वर्मा और तकनीकी सहायक अरविंद बाजपेई दोषी मिले हैं। तीनों दोषियों से 22,989-22,989 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने के साथ वसूली भी करेंगे। ग्राम विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक से खंड विकास अधिकारी वसूली करेंगे। डीएम ने सीडीओ को प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।