KANPUR NEWS: डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने चुन्नीगंज स्थित डीआईओएस (DIOS) कार्यालय पहुंचे। Kanpur DM did a surprise inspection of DIOS office
संयुक्त शिक्षा निदेशक( माध्यमिक) उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय (माध्यमिक) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक राजीव राणा समेत उक्त कार्यालयों के 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले ।
BJP ने 72 जिलाध्यक्षों की सूची की जारी
कार्यालय में सुबह डीएम (DM Jitendra Pratap Singh) को देख कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उपस्थिति चेक करने पर उप शिक्षा निदेशक राजीव राणा (Deputy Education Director Rajeev Rana) खुद अब्सेंट मिले। उन्होंने ट्रेनिंग में जाने का बहाना बताया, लेकिन वे वहां भी नहीं पहुंचे थे। Kanpur DM
डीएम बोले- छुटि्टयों की खुमारी नहीं उतरी
निरीक्षण के बाद डीएम (DM) ने बताया कि होली की छुटि्टयों की खुमारी अभी उतरी नहीं है। वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान रजिस्टर लेकर कर्मचारियों के नाम बुलाकर उपस्थिति चेक की। डीएम के पहुंचते ही कर्मचारियों ने फोनकर मिलाकर अधिकारियों को जल्द ऑफिस आने के लिए सूचना देते रहे।
अधिकारी के स्टाफ भी नदारद
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिस में डीआईओएस-2 राजीव कुमार यादव और उनका स्टाफ के कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। बिना कारण बताए अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। DIOS office