KANPUR DM IN ACTION MOOD : सडक सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने तल्ख अंदाज में सभी अफसरों की क्लास लगाई।
DM ने हूटर लगे वाहनों पर तीन दिनों में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। भू गर्भ जल संरक्षण अधिकारी के गैरहाजिर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्दश दिए।
कानपुर में हैलट अस्पताल को मिलेंगे 5 पोर्टेबल ICU
OPS पर यूपी सरकार ने दी गुड न्यूज
2 दिन में दस्तक देगा मॉनसून, कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी
यह निर्देश दिए
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों तथा आईसीएससी एवं सीबीएससी स्कूलों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन कराने हेतु प्रत्येक 3 माह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाए।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर के विभिन्न मार्गो पर लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्डो को अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
जीटी मार्ग पर रामादेवी से फतेहपुर के मध्य थाना महाराजपुर के पास हाल ही में हुए एक्सीडेंट वाले स्थान पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, NHI एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए । तथा शहर के अन्य सभी ब्लॉक स्पॉट का भी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए । साथ ही जिन जनपदों से ओवरलोडेड वाहन आ रहे है, उन जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर लोवर लोडेड वाहन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
GT रोड मार्ग रामादेवी से IIT तक मार्ग के किनारे हुये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुये अधिशासी अभियन्ता, रामा खण्ड, लोनिवि, कानपुर द्वारा अभियान चलाकर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कार से रौंदकर मार डाला, 40 मीटर तक घसीटा
कई जिलों के DM-SP बदले गए, पूरी लिस्ट
बैठक में सड़क सुरक्षा कमेटी के सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि मार्गों पर रोड साईनेज, सेन्ट्रल लाइन, पेंटिग आदि के कार्यो को कराया जाये, जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
TRANSFER OF THREE IAS OFFICERS IN UP
11 सीनियर IPS अफसरों के तबादले
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर), प्रबन्धक NHI, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, BSA, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे.