Kanpur DM Jitendra Pratap Singh Inspection : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने गुरूवार को कैंट स्थित निर्माणधीन सार्वजनिक बारात घर समभाव मंडप का निरीक्षण किया। Kanpur DM Jitendra Pratap Singh Inspection
अब चार साल से ऊपर के बच्चे को भी लगाना होगा हेलमेट, जान लीजिए नियम
निर्माण कार्य देखकर डीएम भडक उठे, बरात घर में लगे खिड़की, दरवाजों में जंग, छत की फॉल सीलिंग, बाहर की दीवारों पर नमी हैं, स्टील के फ्रेम में जंग लग चुकी हैं, पल्ले नहीं व एंटी प्राइमर भी नहीं लगाया गया व बेतरतीब लगी टाइल्स लगी मिली। उन्होंने तल्ख लहजे से बोला कि, जब पूरा भुगतान करीब डेढ साल पहले ही विभाग को मिल गया तो यहां की ऐसी हालत। पांच साल से निर्माण कार्य चल रहा है वह भी घटिया। डीएम ने कार्य में लेट लतीफी व घटिया निर्माण कार्य के चलते वक्फ विकास निगम के एमडी अंकित कुमार अग्रवाल से वक्फ विकास निगम के अधिशासी अभियंता रिजवान खान व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई, साथ ही कर्मचारियों से वसूली कर अनियमितताएं दूर कराने को कहा।
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे CMO कार्यालय, बोले, हैरान हूं;
2.34 करोड़ से तैयार हो रहा समभाव मंडप
बता दें कि कैंट में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से 2.34 करोड़ की लागत से सार्वजनिक बरात घर का जनवरी 2020 में निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। 5 साल बीतने के बाद भी अब तक बरात घर तैयार नहीं हो पाया है, जबकि अगस्त 2023 में परियोजना का पूरा पैसा विभाग को मुहैया करा दिया गया था।
‘जब पैसा मिल गया तो काम पूरा क्यों नहीं हुआ’
इसके बाद डीएम ने छत की फॉल सीलिंग देखा तो वह गिरती हुई मिली, टाइल्स बेतरतीब लगे हुए थे। बरात घर में बने स्टेप पर शौचालयों में इस्तेमाल की जाने वाली पटिया पड़ी हुई थीं। घटिया निर्माण कार्य देख उन्होंने पूछा कि परियोजना पूरी नहीं हुई और यह हालत हो गई। उन्होंने पूछा कि जब अगस्त 2023 में पूरा पैसा दे दिया गया था, तो अब तक काम पूरा क्यों नहीं हुआ। जिस पर अफसरों के पास कोई जवाब नहीं था।
‘No Helmet No Fuel’; जिला पूर्ति विभाग की टीम का 3 पेट्रोल पंपों पर छापा
DM ने RO लगवाने को निर्देश दिये
इसके बाद डीएम ने वाजिदपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अध्यापकों से उनकी समस्याएं जानी। अध्यापिका ने बताया कि स्कूल के आसपास फैक्ट्रियों से आने वाली चमड़े की बदबू से स्कूल में बैठना दूभर हो जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पीने लायक पानी भी नहीं है, बच्चे काफी दूर से पानी पीकर आते हैं। शुद्ध पीने के पानी की समस्या हैं, DM ने RO लगवाने को निर्देश दिये।