Kanpur DM JP Singh Inspection : डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बिधनू में अंत्येष्टि स्थल, गोशाला आश्रय स्थल व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही कार्रवाई के निर्देश भी दिए। kanpur news
डीएम Jitendra Pratap Singh की एक सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई
पंचायती सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह बिधनू के ग्राम कठारा के अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया। अंत्येष्टि स्थल करीब डेढ़ साल पहले ही 25 लाख रुपये से बना है। उन्होंने पाया कि मुख्य सड़क से अन्त्येष्टि स्थल के मुख्य द्वार तक कच्ची व ऊबड़-खाबड़ सड़क मार्ग है, मुख्य द्वार के गेट की सरिया अस्त-व्यस्त मिली व गेट का अधूरा भाग ही निर्मित है, उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि अन्त्येष्टि स्थल आये दिन बन्द रहता है।
अन्त्येष्टि स्थल के अन्दर खड़ंजे अस्त-व्यस्त, गड्ढ़ों से युक्त रहें, अन्त्येष्टि स्थल के नीचे लगे पिलर व मुख्य द्वार में जंग लग चुकी है व शवों को स्नान कराने के लिये नल तो लगा मिला पर पानी नहीं आ रहा था। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि स्थल की दयनीय हालत है, साथ ही रोड की बहुत खराब है। प्रवेश द्वार पर कोई गेट नहीं लगा है। कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं देता है। डीएम ने पंचायती सचिव के खिलाफ पंचायतीराज अधिकारी मनोज कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए।
गायों को सूखा चारा खिलाया जा रहा
जिलाधिकारी ने करिया झाल मजरे, ग्राम पंचायत कठारा में स्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में प्रवेश करते ही जिलाधिकारी ने गोशाला का बोर्ड तो पाया लेकिन उसपर कुछ लिखा नहीं था, गायों को सूखा चारा खिलाया जा रहा है, सूखे चारे में चोकर की मात्रा मानक से कम मिली, पिछले 6 वर्षों में गोशाला अभी तक पूर्ण नहीं है, स्टॉक रजिस्टर व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी अपडेट नहीं मिला तथा गोवंशों को हरा चारा न मिलने व हरा चारा पर खर्च शून्य होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी संच्चिदानन्द मिश्रा पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करके अपडेट कराने के निर्देश दिये। kanpur news
बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कठारा प्रथम, बिधनू के निरीक्षण के दौरान मिड डे मील योजना की स्थिति को जाना व मिड डे मील बच्चों संग खाकर उसकी गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति, मिड डे मील बनाने वाले कर्मचारियों से उनके मानदेय व बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में सब सही पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया।