Kanpur DM made Teams for Raids : रूस-यूक्रेन वॉर का फायदा उठाकर कानपुर (Kanpur) के कुछ थोक कारोबारियों ने रिफाइंड तेल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इस पर डीएम नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए तहसील और जोन वाइज सात टीमों का गठन कर दिया है. ये टीमें मौके का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने में जुटे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इनमें छह टीमें शहर में काम करेंगी जबकि एक टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जांच करेगी.
KANPUR CASE : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, जिंदा लोगों को मरे लोगों की लिस्ट में डाला KANPUR NEWS: कोरोना मृतकों में जिंदा लोगों के नाम होने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश KANPUR STAMP PAPER NEWS: 2200 करोड़ का स्टांप पेपर डंप
टीमें सभी दुकानों की जांच करेंगी (Kanpur DM made Teams for Raids)
जांच टीमें अपने-अपने क्षेत्र की सभी दुकानों की जांच करेंगी और रोजाना की रिपोर्ट उन्हें भेजेंगी, जांच टीम में एसजीएसटी के अधिकारियों के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है. जांच के दौरान अगर कोई कारोबारी थोक या फुटकर में तय कीमत से अधिक दर पर रिफाइंड तेल बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
MAHASHIVRATRI 2022: नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी, जाने यहां MAHASHIVRATRI 2022: महादेव को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं GORAKHPUR CRIME NEWS : बेटा पानी पीने उठा तो मां फांसी पर लटकी थी
सात टीमें यहां यहां करेंगी जांच(Kanpur DM made Teams for Raids)
जोन-1 में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ वाणिज्यकर अधिकारी राघवेंद्र प्रताप ङ्क्षसह और तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं.
जोन- 2 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल नारायण ङ्क्षसह के साथ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और वाणिज्य कर अधिकारी अनूप तिवारी को तैनात किया गया है.
कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
जोन-3 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव के साथ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और वाणिज्यकर अधिकारी दिव्यांश मोहन जांच करेंगे.
जोन-4 खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार के साथ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और वाणिज्यकर अधिकारी देवेंद्र कुमार जांच करेंगे.
#MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें…
जोन-5 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान के साथ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और वाणिज्यकर अधिकारी योगेश कुमार सैकवार हैं.
जोन-6 में में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल के साथ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और वाणिज्यकर अधिकारी शेखर भट्ट हैं.
तहसील बिल्हौर, घाटमपुर और सदर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोमल ङ्क्षसह के साथ तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी और वाणिज्यकर अधिकारी आशुतोष दुबे के पास जांच का जिम्मा है.
MAHA SHIVRATRI 2022: इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव, जानें व्रत पारण व चार पहर की…