RAHUL PANDEY
Kanpur DM Neha Sharma in Action : कानपुर में जगह-जगह भवन निर्माण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। बिना नक्शा बेसमेंट और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। कानपुर विकास प्रधिकरण (KDA) के अधिकारियों ने शिकायत को अनसुना किया तो डीएम नेहा शर्मा एक्शन में आ गईं। सोशल मीडिया आई शिकायत का संज्ञान लेकर आवास विकास कल्याणपुर और पनकी में मिट्टी का अवैध खनन पाया गया। मौके पर 2 जेसीबी को सीज किया गया। (Kanpur DM Neha Sharma in Action)
सोशल मीडिया से यह सूचना मिली (Kanpur DM Neha Sharma in Action)
डीएम नेहा शर्मा को मध्य रात्रि सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना मिली कि कल्याणपुर आवास विकास क्षेत्र में अवैध खनन और किया जा रहा है। वहीं, पनकी में चार डंपर द्वारा मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। इसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर खनन अधिकारी को भेजा। आवास विकास, कल्याणपुर में औचक छापेमारी के दौरान मौके पर गहरा बेसमेंट होता पाया गया और मौके पर एक डंपर और एक जेसीबी मिली। दोनों को सीज करने की कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति के खनन किए जाने पर कार्रवाई की गई।
आवास विकास कल्याणपुर में औचक छापेमारी (Kanpur DM Neha Sharma in Action)
डीएम ने बताया कि सुबह 3:20 बजे आवास विकास कल्याणपुर में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पाया गया कि 10.3 मीटर लंबाई × 8.10 मी0 चौड़ाई× 02मी0 गहरा अवैध बेसमेंट में खनन होता पाया। मौके पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा निर्माणाधीन बेसमेंट के प्लाट का मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। खनन स्थल पर एक जेसीबी वाहन संख्या यूपी 78 एफटी 9822 और एक डंपर वाहन संख्या यूपी 78 एफटी 4366 को चालक समेत पकड़ा गया, जिसे तत्काल सीज कर दिया गया। वाहन चालक द्वारा मौके पर खनन के संबंध में कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। खनन करते वाहनों का उत्तर प्रदेश उप खनिज (परिवहन) नियमावली 2021 के नियम 3, 53, 72 का उल्लंघन एवं दंडनीय अपराध है।
1. 60 लाख का जुर्माना (Kanpur DM Neha Sharma in Action)
पनकी में मिट्टी का परिवहन करते हुए चार डंपर पाए गए। तत्काल खनन अधिकारी द्वारा सभी 04 डंपर को पकड़ कर थाना पनकी के सुपुर्द किया गया। खनन अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि कल्याणपुर में 60 हजार और पनकी मामले में एक लाख का जुर्माना वसूला गया है।