RAHUL PANDEY
Kanpur DM Neha Sharma Inspected the Hallet : कानपुर (Kanpur) की डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) सोमवार को हैलट अस्पताल पहुंची। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगे से लापरवाही बरती गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
KANPUR: 24 फीट ऊंचे पुष्पक विमान में नजर आए 6 हजार राम
ओपीडी में बाहर की दवाइयां लिखने की शिकायत
डीएम ने मरीज और उनके तीमारदारों से मिलकर इलाज के बारें में जानकारी ली। इस दौरान कुछ मरीज और उनके तीमारदारों ने कहा कि ओपीडी में बाहर की दवाइयां लिखी जाती है। इस पर डीएम ने सीएमएस से जवाब तलब किया। डीएम ने अस्पताल के ओपीडी ब्लाक के निरीक्षण के दौरान महिलाओं और दिव्यांग के शौचालय गंदे मिलने पर प्राचार्य पर संजय काला और सीएमएस की क्लास भी लगाई।
लावारिस मरीजों के वार्ड का बुरा हाल…
हैलट अस्पताल के वार्ड नंबर 49 में लावारिस मरीजों को भर्ती किया जाता है। यहां के बारे में डीएम को शिकायत मिली थी कि भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन ने पंखों और बिजली तक का इंतजाम नहीं करवाया है। इतनी भीषण गर्मी में यह मरीज बिना पंखे के रह रहे हैं। जिसके बाद डीएम ने सीएमएस डॉ आरके मौर्या को तत्काल पंखे और लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा।
इसके बाद न्यूरो मेडिसिन वार्ड में गई। वहां पर इस इस समय सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हैं। डीएम ने यहां गंदगी मिलने पर सीएमएस को डांट लगाई। साथ ही वहां सफाई कराने के निर्देश दिए।
71 हजार की स्कूटी के लिए 15.44 लाख में खरीदा 0001 नंबर
HUNUMAN JI ने भी लिखी थी रामायण, सबसे पहले सुनी थी श्रीमद्भागवत गीता
घर पर भी बना सकते हैं मार्केट में मिलने वाली कुल्फी