KANPUR DM NEWS : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जमा कर दी दिव्यांग के तीन बच्चों की सालभर की फीसकलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे। तभी एक दिव्यांग बुजुर्ग अपने शादीशुदा बेटी के साथ पहुंचे और जमीन की फरियाद लगाई। KANPUR DM NEWS
इन 17 शहरों में शराब बैन, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान
14 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
घाटमपुर निवासी दिव्यांग (दोनों आंख से दिव्यांग) को देखते ही डीएम (DM) ने पहले कुर्सी पर बैठाया और उनकी बात सुनी। घाटमपुर तहसील के चक्कर लगाने की बात सुनते ही डीएम ने एसडीएम को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और तीन दिन के अंदर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। डीएम ने आश्वासन देकर दिव्यांग मुन्ना को विदा किया, तभी शादीशुदा बेटी ने एक और फरियाद लगाई। कहा, माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं। वह किसी तरह घर का खर्चा चला रही थी। शादी होने से परिवार में दिक्कतें बढ़ गई हैं। तीन भाई कन्हैया लाल, कुंती देवी और शोभित बीआरडी इंटर कॉलेज में पढ़ रहे हैं। सालभर की फीस जमा न होने से कॉलेज प्रबंधन नाम काटने की बात कह रहा है। यह सुनते ही जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कॉलेज से संपर्क किया और तुरंत तीनों बच्चों की सालभर फीस अपने पास से जमा कर दी। KANPUR DM NEWS
ADM City Dr. Rajesh Kumar को निरीक्षण में नहीं मिले कर्मचारी
जिलाधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे। सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक लगातार फरियादी अपनी शिकायतें लेकर आते रहे। एक छात्रा बिहार में नौकरी लगने के बाद शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराने पहुंची थी। कई जगह चक्कर लगाने के बाद पहुंची छात्रा की समस्या सुनते ही डीएम (DM) ने तुरंत निस्तारित करने का निर्देश दिया। एक बुजुर्ग प्रधान के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे। उनके खेत के बीच से रास्ता निकाला जा रहा है। डीएम ने तुरंत ग्राम प्रधान से फोन पर बात की और समस्या का निस्तारण किया। सदर तहसील और सिंचाई विभाग के संयुक्त पैमाइश के बाद भी निर्माण न होने की शिकायत लेकर पहुंचे एक युवक को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत एसडीएम सदर और सिंचाई विभाग की अधिकारी से बात कर तीन दिन में समस्या निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसी तरह, नर्वल तहसील, बिल्हौर तहसील और घाटमपुर तहसील से जुड़े कई जमीन के विवाद के मामले आए। जिन्हें डीएम ने त्वरित कार्रवाई कर समाधान करने का निर्देश दिया।
KANPUR NEWS : मिलावटखोरों से जुर्माना वसूलने में प्रशासन फेल