RAHUL PANDEY
KANPUR
बिना परमिशन रोड कटिंग करने वालों पर प्रशासन काफी सख्त है। 2 दिसम्बर से एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली ऑनलाइन रोड कटिंग परमिशन सिस्टम लागू किया गया है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बुधवार को इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक की। नगर निगम परमिशन समय से निस्तारण न किए जाने पर जोन 4 एवं जोन 5 के जोनल अभियंताओं का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने समस्त नामित नोडल अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लॉगिंग में प्राप्त आवेदनों को समय से निस्तारित कराएं । कोई भी आवेदन उनके विभाग से संबंधित नहीं है तो तत्काल संबंधित विभाग का नाम अंकित करते हुए उसे ऑनलाइन फॉरवर्ड करें, ताकि संबंधित विभाग को पुनः प्रेषित किया जा सकें। समस्त नामित नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायी गई लॉगिंग को उनके द्वारा दिन में 2 बार लॉगिन कर प्राप्त आवेदन की जांच कर आख्या को समयबद्ध रूप से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें । प्रत्येक 7 दिनों में आइजीआरएस पोर्टल की तरह ही लॉगइन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा किए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार को दिए।
‘पत्नी अगर पान मसाला गुटखा और शराब के साथ मांस खाकर पति को तंग करती है तो यह क्रूरता’
अफसरों की लापरवाही, बालगृह में रेलिंग काट कर दो किशोर फरार
अब इस बडे संस्थान का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव
डीएम के आदेश पर 10 करोड़ की चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त
ओबीसी आरक्षण रद्द होने से कही खुशी कही गम
कानपुर में दो दिन इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क