ARTI PANDEY
Kanpur DM Visakh ji Effort was Successful: डीएम विशाख जी (DM Visakh ji) के प्रयास के चलते जल्द ही वीआईपी रोड और कचहरी के आसपास लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से नजूल की भूमि कुछ शर्तों के साथ आवंटित कर दी गई है। तीन वर्ष के अंदर भूमि पर निर्माण का कार्य पूरा करना होगा नहीं तो विभाग इसे वापस ले लेगा। डीएम ने भूमि के संबंध में लेटर संबंधित विभाग को लिखा था। लगातार पैरवी के बाद यह भूमि आवंटित की गई है। डीएम विशाख जी ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel parking) बनने से वाहनों के चलते कचहरी और आसपास लगने वाले जाम खत्म हो जाएगा। जल्द ही इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। (Kanpur DM Visakh ji Effort was Successful)
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का DIGITAL INDIA फेल, T 20 MATCH की टिकट लाइन लगाकर लेनी होगी
फेक न्यूज लगवाने के बाद भी ROAD SAFETY WORLD SERIES T20 फेल, सचिन तेंदुलकर भी खफा
यहां वाहनों की पार्किंग की समस्या (Kanpur DM Visakh ji Effort was Successful)
15 हजार से अधिक अधिवक्ता (Advocate) और फरियादी कलेक्ट्रेट (Collectorate) और कचहरी (kachahari) आते हैं। इस वजह से यहां वाहनों की पार्किंग की समस्या भी है। वाहन वीआईपी रोड और पुलिस कार्यालय के सामने, शताब्दी गेट के आसपास और चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा तक खड़े होते हैं। तहसील के पीछे 38 सौ वर्गमीटर भूमि पर यह मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। पार्किंग का निर्माण जल निगम की निर्माण इकाई कांस्ट्रक्शन एंड डिजायन सर्विस करेगी। संस्था ने ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की है। पार्किंग का निर्माण स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जाना है। इसके निर्माण पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी डीपीआर बन गई है।
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
छह मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग (Kanpur DM Visakh ji Effort was Successful)
वीआईपी रोड (VIP ROAD) पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग जाम का बड़ा कारण है। इस समस्या के समाधान के लिए ही छह माह पहले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छह मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जानी है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार फ्लोर बनेंगे। इस पार्किंग में 348 कार और 176 बाइक खड़ी हो सकेंगी। तहसील के पीछे खाली पड़ी नजूल की भूमि प्लाट संख्या 89, 90,91 और 92 को प्रमुख सचिव नितिन गोकर्ण ने आवंटित कर दिया है। जारी शासनादेश के मुताबिक तीन वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। भूमि का उपयोग सिर्फ सरकारी विभाग करेगा। इसे किसी निजी संस्था को नहीं दिया जाएगा।
लॉ की किताबों में शामिल होगा पीयूष जैन
नीरज स्वीट हाउस पर 90 हजार, सिल्वर स्पून्स बेकरी पर 75 हजार
11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
क्या बोले अधिवक्ता (Kanpur DM Visakh ji Effort was Successful)
बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस पार्किंग के बनने से वाहनों के खडे करने की समस्या खत्म हो जाएगी। रोड पर खडे वाहनों से ही जाम लगता है। इसके निर्माण के बाद जाम से भी निजात मिल जाएगा।
मल्टीलेवल पार्किंग बनने से बाहर लगे वाले जाम से निजात मिल जाएगी। कचहरी के अंदर पहुंचने में वाहनों को काफी परेशानी होती थी। नीरज शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता
सालों से रुके इस पार्किंग निर्माण के कारण कचहरी के चारों ओर जाम की स्थिति बन रहती है। अब एक जगह निर्धारित हो जाएगी। वीरेंद्र दिववेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता
कहचरी के बाहर बाइक लगान के लेकर झगड़े होते रहते हैं। पार्किंग बन जाने से सब परेशानी खत्म हो जाएगी। ऋषि मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी