ARTI PANDEY
Kanpur DM Vishakh ji held a Meeting: अनवरगंज से मंधना तक लगने वाली जाम की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। यहां बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का काम जल्द शुरू होगा। मंगलवार को अनवरगंज से मंधना तक बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के सर्वे के बाद डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्दी ही डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया जाएगा।(Kanpur DM Vishakh ji held a Meeting)
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र
पूजा में इस बात का रखें खास ख्याल, भूलकर भी न करें ये काम
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले
डीएम (DM) ने कहा कि अनवर गंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बन जाने के बाद शहर की एक बहुत ही गंभीर और लंबे समय से लंबित ढांचागत समस्या का समाधान हो जायेगा। जीटी रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी । रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शहर क्षेत्र में पड़ने वाले एनईआर के अनवरगंज-मंधना खंड के जीटी रोड के समानांतर 18 लेवल क्रॉसिंग खत्म किया जाएगा। जिसके सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। बताया गया कि 30 अगस्त तक रेलवे का डीपीआर तैयार हो जाएगा। कार्य प्रारंभ होने के बाद 18 रेलवे क्रॉसिंग से लगभग तीन सालों में निजात मिल जाएगी।(Kanpur DM Vishakh ji held a Meeting)
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
हर संकट दूर हो जाएगा दूर अगर सावन माह में करेंगे यह उपाय
उन्नाव की डीएम बनी अपूर्वा दुबे
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती