ARTI PANDEY
पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट आने के बाद निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर हलचल तेज हो गई है। निकाय चुनाव में वोट करने के लिए 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता बन सकते हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ डीएम विशाख जी (Vishak ji) ने बैठक की।
डीएम विशाख जी ने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचन नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है, जिसका निरीक्षण तथा दावे और आपत्तियां 11 से 17 मार्च तक प्राप्त की जाएंगी। निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जाएगा। अंतरिम रूप से तैयार निर्वाचन नामावली को एक अप्रैल को प्रकाशित किया जाएगा।
IRFAN SOLANKI CASE : रंगदारी मामले में इरफान की जमानत पर सुनवाई 21 को
यहां करें ऑनलाइन आवेदन
11 से 17 मार्च के बीच वेबसाइट sec.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सूची में अंकित वोटर जिस वार्ड का निवासी है, उसका नाम उस वार्ड की सूची के बजाए किसी दूसरी मतदाता सूची में सम्मिलित है तो संशोधन कर सकते हैं। जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
प्राइवेट भवनों में नहीं बनेंगे बूथ
अभियान के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों पर भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे। डीएम ने सभी एईआरओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रों के सभी मतदान स्थलों का दोबारा सर्वे करें। इस बार एक भी बूथ प्राइवेट भवनों में बने स्कूलों में नहीं बनाया जाएगा। एक भी बूथ प्रथम तल पर नहीं होगा। समस्त बूथों में (एएमएफ ) की सुविधाएं हो जैसे पानी ,बिजली शौचालय इत्यादि के संबंध में सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएं। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हड़ताल के बाद भी कार्य करने वाले 18 वकीलों को नोटिस
सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 पर आरोप तय
KANPUR NEWS : सीवर और वॉटर लाइन बिछाने को लेकर बवाल
अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 28 लोग गंभीर रूप से घायल
KANPUR : बोट क्लब में राइड हुई महंगी, रात नौ बजे तक कर सकेंगे बोटिंग
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया विरोधियों पर प्रहार, माफिया अब स्वयं दहशत में
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी