ARTI PANDEY
कानपुर (KANPUR) में अफसर अपने फायदे के लिए आलाधिकारियों के आदेश को भी दरकिनार कर देते हैं। शत्रु संपत्त्यिों की खरीद बिक्री में फिर कुछ अफसरों के कार्य कटघरे में आ रहे हैं। यहां 13 शत्रु संपत्तियों को 15 दफा बेचा और खरीदा गया। और यह सब रजिस्ट्री के माध्यम से हुआ। इसपर तत्तकालीन डीएम के रोक के बाद भी यह खेल होता रहा। पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की शिकायत के बाद इसकी जब जांच हुई तो पता चला। पूरे खेल में एआईजी स्टांप और उपनिबंधक का हाथ सामने आया है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji ) ने इन दोनों अफसरों के खिलाफ अपर मुख्य सचिव से कार्रवाई की संस्तुति की है।शाहिद की 13 संपत्तियां शत्रु व निष्क्रांत के बीच फंसी हैं, जिसका मामला हाईकोर्ट (HIGH COURT) में चल रहा है। DM Vishakh ji का कहना है कि पूर्व डीएम के रोक लगाने के बावजूद शत्रु संपत्तियों में खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्रियां की गईं। जब डीएम की ओर से पत्र रजिस्ट्री विभाग को जा चुका तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसलिए एआईजी स्टांप और उपनिबंधक के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव को लिखा गया है। (Kanpur DM Vishakh ji)
सालों बाद भाद्रपद अमावस्या पर बन रहा शिव व सिद्धि योग
आपराधिक मामले लंबित रहने से सरकारी कर्मचारी का नहीं रोक सकते प्रमोशन
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
शत्रु संपत्तियों की कुल 77 बार खरीद-फरोख्त हो चुकी है। इस कारनामे में शामिल अफसरों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। संपत्तियों का मालिकाना हक शाहिद को वर्ष 1950 में भाइयों के बीच हुए बंटवारे के बाद मिला था। हालांकि इस दौरान वह पाकिस्तान जा चुका था। पूर्व डीएम सुरेंद्र सिंह ने 2017 में इनकी खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद नियमों को दरकिनार कर कई बार रजिस्ट्री कर दी गई। जब जांच हुई तो पूरा खुलासा हो गया। शत्रु संपत्ति की खरीद फरोख्त समेत अन्य बिन्दुओं की जांच ईडी भी कर रही है। प्रशासन ने रजिस्ट्रियां समेत सभी जानकारी ईडी को भेज दी हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय भी रजिस्ट्री कराने वालों पर कार्रवाई कर सकता है। (Kanpur DM Vishakh ji recommended)
छेड़खानी का विरोध करने पर सफाई कर्मी की हत्या, थाने से 500 मीटर दूर हत्या
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत
होटल इंडस्ट्री में बुंदेलखंड के युवाओं का वर्चस्व
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
इन संपत्तियों की हुई बिक्री
13/389 परमट, 13/390 परमट, 91/146 हीरामन का पुरवा, 116/630 गार्डन, 90/92 दलेल पुरवा, 91/71 दलेल पुरवा, 41/125 नई सड़क, 41/125 नई सड़क, 93/124 अनवरगंज, 93/110 अनवरगंज, 7/190 बशीरबाग स्वरूप नगर, 7/189 एबीसी स्वरूप नगर, 100/406 कंघी मोहाल
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
रोस्टर के अनुसार काम करेंगी टेनरियां
मंत्री राकेश सचान ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की